बांका: चांदन प्रखंड के गोड़ियारी स्थित असम धर्मशाला के सामने एक दुकानदार द्वारा सरकारी चापानल से पानी लेने के लिए मना करने औऱ पैसा मांगने और सफाई कर्मी को जबरन अपने दुकान की सफाई करने की बात पर कहासुनी हो गई। जिसमें पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। जहां पुलिस से भी दुकानदार उलझ पड़ा बाद में यह बात सामने आई कि दुकानदार बिना निबंधन के ही अपनी दुकान चला रहा है, और सरकारी चापाकल से पानी लेने वाले से पैसे की मांग करता है। इस संबंध में जानकारी देते हुए गोड़ियारी अस्थाई थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि कई कांवरिया यह शिकायत लेकर आये कि उक्त दुकानदार शिवपूजन द्वारा पानी लेने पर एक बच्चे के साथ मारपीट किया गया, साथ ही साथ जब उसके दुकान पर पंचायत का ट्रैक्टर कचरा उठाने आया तो वह दुकान के अंदर का भी कचरा साफ करवाना चाहता था। जिसे ट्रेक्टर के मजदूरों ने मना कर दिया और कहा कि हम लोगों को दुकान के बाहर रखे डस्टबिन के कचरे को ही साफ करने का आदेश दिया गया है । इसलिए आप कचरा डस्टबिन में डाल दें हम लोग उसे साफ कर देंगे। लेकिन दुकानदार उस मजदूरों से भी उलझ पड़ा और दुकान के अंदर सफाई करने के लिए कहने लगा। इसकी शिकायत जब रविंद्र कुमार को पड़ी तो उन्होंने उसे दुकानदार को काफी खरीखोटी सुनाई साथ साथ उसे अभिलंब निबंधन करने को भी कहा गया, अन्यथा दुकान नहीं चलने की बात कही। इस संबंध में सीओ प्रशांत शांडिल्य ने बताया कि उस दुकानदार की शिकायत उन्हें भी मिली थी जिसपर उन्होंने थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार को वहां भेजा था। उन्होंने मामले को शांत कराया फिर भी कुछ दुकानदार अभी भी बिना निबंधन की दुकान चल रहा है। ऐसे दुकानदारों को दुकान का निबंधन का आदेश दे दिया गया है। साथ ही साथ अपने दुकान की सफाई करने और सारा कचरा डस्टबिन में डालने का भी आदेश है । लेकिन कुछ दुकानदार जबरन अपने दुकान की भी सफाई करना चाहता है । जिसका मजदूर विरोध करते हैं वही रविंद्र कुमार ने कहा कि दुकानदार को समझा बूझकर चेतावनी दे दी गई है अगर ऐसा दोबारा होता है तो उसे पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...