सड़क दुर्घटना मेंं एक की मौत और एक घायल

सड़क दुर्घटना मेंं एक की मौत और एक घायल


अशोक शास्त्री/बेतिया(प.च.) जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र में बेतिया-मैनाटाँड मुख्य पथ में घोघा चौक के पास शाम करीब 5.45 बजे अज्ञात वाहन (कार)और मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल चालक की मौत और मोटरसाइकिल पर सवार करीब पाँच वर्षीय बालक गंभीर रुप से घायल।
                    घटना उपरांत स्थानीय लोगो की उमड़ी पड़ी भीड़ को देखते गोपालपुर थाना आनन-फानन मे लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू भेज दी है। मृतक का नाम उमेश राम पिता शिवपूजन राम बताया गया है। जानकारी अनुसार मृतक बहेलिया टोला पकड़ीहार का बताया गया है ।

Post a Comment

0 Comments