मासूम बच्चे को कथित रूप से पटक कर मारने के मामले की एसडीपीओ ने की जांच

मासूम बच्चे को कथित रूप से पटक कर मारने के मामले की एसडीपीओ ने की जांच

रजौन, बांका : रजौन थाना क्षेत्र के मझगांय-डरपा पंचायत अंतर्गत पत्तीचक गांव में करीब डेढ़ माह के नवजात शिशु को जमीन पर पटक कर मारने की घटना की जांच को लेकर मंगलवार को बांका के एसडीपीओ बिपिन बिहारी पत्तीचक गांव पहुंचे। उन्होंने परिजनों से बातचीत कर घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान नवजात मृतक के पिता विवेक प्रसाद सिंह का कहना है कि घर के आगे बालू रखा था। विपक्षियों ने वहां से बालू हटाने को कहा। इसके बाद एक-दो दिनों में बालू हटा लेने की बात कही गई थी कि इतने में प्रकाश सिंह, प्रभु सिंह, कुमोद कुमार भास्कर आदि घर में घुस आए और मारपीट कर मुझे जख्मी कर दिया। मुझे बचाने जब मेरी पत्नी नीली देवी आई तो उसे भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया और नवजात बच्चे को उठाकर जमीन पर पटक दिया। बताया जा रहा है कि मारपीट के इस घटना की प्राथमिकी दोनों पक्षों की ओर से रजौन थाना में अलग-अलग दर्ज कराई गई थी। जिसमें बच्चे का जिक्र नहीं था, इधर इलाज के दौरान बच्चे की मौत होने के बाद अब नवजात मृतक के पिता विवेक प्रसाद सिंह व उनकी पत्नी सहित परिजनों का आरोप है कि अभियुक्तों ने उस वक्त उनके मासूम बच्चे को जमीन पर पटक दिया था। इधर एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments