कांवरिया पथ पर बढ़ी चहलपहल

कांवरिया पथ पर बढ़ी चहलपहल

बांका: कांवरिया पथ पर मलमास के समाप्त होने के बाद गुरुवार से एक बार फिर कांवरिया पथ पर कांवरिया यात्री की भीड़ बढ़ने लगी है। इससे एक बार फिर इस पथ पर दुकानदार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी अपना काम मुस्तैदी से निभाने लगे हैं। जिलाधिकारी के नेतृत्व में बुधवार को ही अबरखा में एक बैठक कर सभी पदाधिकारियों और सभी विभाग के कर्मी को पूरी मुस्तैदी के साथ एक बार फिर कांवरिया पथ पर अपनी सेवा देने के लिए तत्पर रहने के लिए तैयार दिया गया था। उस बैठक के बाद विभाग के सभी कर्मी सरकारी निर्देशानुसार अपने अपने जगह पर पहुंच चुके हैं । वहीं लगभग सुनसान सर दिखने वाला कांवरिया पथ फिर से चल पहल में तब्दील हो गया है । पीएचईडी, शौचालय सुरक्षाकर्मी, धर्मशाला, और रोशनी,और जनसम्पर्क विभाग की व्यवस्था फिर भी फिर से  बहाल कर दी गई है। वैसे पूरे मलमास में भी कांवरिया पद से सरकारी सेवक  हटाया नहीं गया था लेकिन संख्या कम कर दी गई थी। वहीं दूसरी ओर एक बार फिर से दुकानों का निबंधन और बिजली का नया कनेक्शन के लिए विभाग लगातार कांवरिया पथ पर चक्कर लगा रहे हैं। काफी कम संख्या में निबंधन होने के कारण सभी दुकानदारों को निबंधन कराने का निर्देश दे दिया गया है। इस संबंध में सीओ प्रशांत शांडिल्य ने बताया कि अब कोई भी दुकानदार बिना निबंधन दुकान नहीं चला सकेगा, साथी साफ सफाई की व्यवस्था दुकानदारों को करने को कहा गया है। ताकि पूरे कांवरिया पथ पर कहीं भी गंदगी नहीं हो। साथ ही पंचायत स्तर से भी ट्रैक्टर के द्वारा कूड़े कचरे का उठाव रोजाना किया जाता है। कांवरिया पथ पर निगरानी के लिए पदाधिकारियों का आना जाना भी अब शुरू हो गया हैं।

Post a Comment

0 Comments