पंकज सिंह की रिपोर्ट
संग्रामपुर(मुंगेर) बिहार सरकार के लाख प्रयास करने के बावजूद भी बिहार का हर गली नली पक्की करण हुआ फेल जानकारी के अनुसार जिले के संग्रामपुर प्रखंड के अंतर्गत ददरी जाला गांव के वार्ड संख्या 3 एवं 2 का सड़क व जलमग्न गांव के लगभग 50 से अधिक के घर गंदे के नाले पानी में चलने फिरने को है मजबूर अगर बरसात होती है तो सड़क पर कुछ पानी दिखाई पड़ता है जाला गांव के सड़क पर 365 दिन पानी ही पानी दिखाई पड़ता है सड़क के पानी अगर मछली छोड़ दिया जाए तो मछली खाने के काम में जरूर आ जाएगा ऐसा ही नजारा हो गया है इस नाली के गंदे पानी के कारण गांव में हैजा का प्रकोप बढ़ गया है ग्रामीण चिकित्सक से पूर्व पंचायत समिति सदस्य डॉ संजय कुमार ने बताया कि हमारे यहां हर रोज दर्जनों से अधिक के पेशेंट है हैजा का शिकार होकर के इलाज कराने के लिए आते हैं गांव के सैकड़ों लोग गंदे नाले में चलकर के रोजमर्रा के सामान लाने के लिए बाजार एवं गांव आते जाते रहते हैं ग्रामीण मिथुन कुमार शाह महेंद्र शाह मुकेश कुमार साह इत्यादि लोगों ने बताया कि से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी इस नाला का पानी निकाश अभी तक नहीं हुआ है जब चुनाव का वक्त आता है तो मुखिया विधायक सांसद सभी लोग वोट मांगने के लिए आते हैं के वादे करके वोट लेकर चले जाते हैं अगर हम विधायक एवं सांसद की बात करें तो तुम अभी तक कोई नहीं देख सका है विधायक भी अभी तक चुनाव जीतने के बाद एक भी बार घूमने तक भी नहीं आया है ईस संदर्भ में पंचायत के मुखिया पिंटू मंडल ने बताया कि निजी जमीन होने एवं पानी का निकास नहीं होने के कारण के कारण नाला बनाने का कार्य नहीं हो सका है जैसे ही पानी निकास के लिए रास्ता उपलब्ध होता है नाला बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...