डाक बमों के जयकारे से गुंजायमान हुआ भागलपुर-बासुकीनाथ कांवरिया पथ

डाक बमों के जयकारे से गुंजायमान हुआ भागलपुर-बासुकीनाथ कांवरिया पथ

रजौन, बांका : पुरुषोत्तम मास के तीसरी सोमवारी को लेकर बाबा बासुकीनाथ सहित अन्य स्थानीय शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए भागलपुर-बासुकीनाथ कांवरिया पथ पर एक बार फिर रविवार को शिव भक्त डाक बम कांवरियों की उमड़ी भीड़ से पावन हो गया, हालांकि मलमास रहने को लेकर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष श्रावण में डाक बमों सहित शिव भक्त कांवरियों की भीड़ नहीं दिख रही है, लेकिन पिछले रविवार की तुलना में इस रविवार को डाक बमों की काफी तादाद में भीड़ देखी गई। इस दौरान हर-हर महादेव, बोल बम का नारा है, बाबा एक सहारा है, जैसे पावन जयकारों से गुंजायमान होने के साथ-साथ सोमवार की सुबह तक भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग केसरिया व भागवा रंगों से सराबोर होता रहा। एक तरफ धान की फसल को लेकर भले ही किसान आसमान की ओर बारिश के लिए टकटकी लगाए हुए हैं, लेकिन रविवार की सुबह से ही यहां आसमान में काले काले बादल छाए हुए रहे और रुक-रुक कर रिमझिम बारिश भी होते रहने से डाक बमों सहित शिव भक्त कांवरियों को भी काफी राहत मिली। रिमझिम फुहारों के बीच डाक बमों का जत्था जैसे ही किसी सेवा शिविर तक पहुंचती थी, वहां पहले से मौजूद स्वयंसेवकों की टोली उनकी सेवा में तत्पर हो जा रही थी। बता दें कि भागलपुर-बासुकीनाथ कांवरिया पथ पर रैयपुरा केमिकल फैक्ट्री से लेकर भलजोर बांका बॉर्डर तक दर्जनों सेवा शिविर सोमवार की सुबह तक शिव भक्तों की सेवा में तत्पर दिखी। रजौन प्रखंड मुख्यालय न्यू मार्केट स्थित जिला उप नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस बल के अलावे बीडीओ राजकुमार पंडित, सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन सुबह तक कैंप करते रहे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रजौन प्रखंड के तीन जगहों पर नि:शुल्क सेवा शिविर भी लगाई गई थी, जहां चिकित्सक सहित एएनएम व स्वास्थ्य कर्मी तैनात दिखे। रजौन न्यू मार्केट स्थित श्री राम सेवा शिविर व महाकाल सेवा शिविर, हॉस्पिटल मोड़ स्थित विश्वकर्मा सेवा शिविर, के माध्यम से स्वयंसेवकों ने शिव भक्तों की सोमवार की सुबह तक तन-मन से सेवा की। रजौन प्रखंड के रजौन बाजार, पुनसिया बाजार, बनगांव, तेरह माइल, धनसार मोड़, सोहानी सहित दर्जनों स्थानों पर स्वयंसेवी संस्था एवं स्थानीय स्वयंसेवक निःशुल्क सेवा शिविर लगाकर डाक बमों की मानवीय संवेदनाओं से ओतप्रोत होकर सेवा में तत्पर दिख रहे थे।

Post a Comment

0 Comments