जोगनी गांव के समीप ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

जोगनी गांव के समीप ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज (बांका) : ईंगलिशमोड़ मुख्य मार्ग पर जोगनी गांव के समीप ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।मृतक युवक की पहचान जोगनी गांव के मु फरीद के 30 वर्षीय पुत्र मु सावीर के रूप में हुई है। घटना मंगलवार की रात 10 बजे के करीब हुई है। पीड़ित मु फरीद सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि गांव में शादी समारोह का आयोजन था। इसमें मु सावीर अन्य साथियों के साथ डीजे की धून पर थिरक रहे थे। इस क्रम में ईंगलिशमोड़ की ओर से कार्टन लोड ट्रक असरगंज की तरफ जा रही थी।ट्रक की हल्की ठोकर लगते ही सावीर बीच सड़क पर गिर पड़ा। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने पहले तो समस्तीपुर के ट्रक चालक मु ताजीउद्दीन की जमकर धुनाई कर दी। सामुहिक पिटाई से चालक अधमरा हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह चालक को सीएचसी में भर्ती कराया।दूसरी ओर जख्मी मु सावीर को भी अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सक डा रविंद्र कुमार सिंह ने जख्मी सावीर  का प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया। जबकि ट्रक चालक ताजीउद्दीन को जेएलएमसीएच भागलपुर रेफर किया। इस बीच जोगनी गांव में मु सावीर की मौत होने की खबर आग की तरह फैल गया। इस पर सभी ग्रामीण सड़क पर उतर पड़े। ईंगलिशमोड़ मुख्य मार्ग को सिर्फ अवरूद्ध ही नहीं किया , बल्कि एंबुलेंस को रोक कर मु साविर को मृत समझ गांव के समीप उतार दिया , और एबुलेंस चालक पर बरस पड़े। एंबुलेंस चालक वहां से किसी तरह भागकर अस्पताल पहुंचे। इस अंतराल में सावीर ने भी दम तोड़ दिया।ग्रामीणों का आरोप था कि सावीर की मौत अस्पताल में हो गई , बावजूद भी अस्पताल कर्मी मृत शरीर को रेफर कर दिया। सड़क जाम होने की सूचना पर थानाध्यक्ष नीरज तिवारी , अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सहित अन्य पुलिस बल पहुंचे , और सड़क से जाम हटाने के लिए लोगों को समझाने का प्रयास किया।ग्रामीणों पर कोई असर नहीं पड़ा। अंत में पुलिस को ही पीछे हटना पड़ा। बुधवार की सुबह जाम हटाने इंस्पेक्टर सुवोध राव भी पहुंचे , लेकिन ग्रामीण पीड़ित स्वजनों को मुआवजा दिलाने , जोगनी में जगह - जगह ब्रेकर लगाने इत्यादि की मांग पर अड़े रहे। करीब 15 घंटे तक सड़क जाम रहने के बाद थानाध्यक्ष के आश्वासन पर सड़क जाम हटा। जोगनी के मु फरीद के चार संतानों में तीन पुत्री और एक पुत्र मु सावीर था। सावीर की शादी पांच वर्ष पूर्व खैरी बाध में सरिया खातून से हुई थी। जिसमें एक पुत्र चार वर्षीय मु लल्ला , दो वर्षीय पुत्री रौशनी एवं एक तीन माह की पुत्री फलूदा है। मु फरीद पंच भी है, और कबाड़ी का काम करता है। जबकि मु सावीर दिल्ली में किसी निजी कंपनी में काम करता था। करीब एक पखवारा पहले मुहर्रम में मु साविर गांव आया था।पड़ोस में लड़की की शादी होने के बाद सावीर दिल्ली जाने की तैयारी में था , लेकिन इससे पहले अचानक इस घटना से स्वजनों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा। मंगलवार रात से ही जोगनी में जाम के कारण सड़क के दोनों तरह वाहनों की लंवी कतारें लग गई। असरगंज सड़क पर करीब तीन किलोमीटर से भी दूर रायपुरा बदुआ नदी एवं दूसरी ओर ओड़सामोड़ से भी अधिक दूरी तक भारी वाहनों की कतारें लगी रही। जाम के कारण स्कूल बसें बंद रही।इसके अलावा एलपीजी , शव , मिल्क सहित अन्य आवश्यक वाहन फसे रहे। यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए अमरपुर के रास्ते सुलतानगंज स्टेशन जाना पड़ा। जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।इस संबंध में थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि बुधवार की दोपहर करीब एक बजे सड़क जाम हटाया गया। इस घटना में मु फरीद के बयान पर वाहन एवं चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।बताया कि ट्रक को जब्त कर ली गई है।


Post a Comment

0 Comments