बांका:चांदन प्रखंड के कांवरिया पथ स्थित गोड़ियारी नदी में रविवार को भारी भीड़ में उस वक्त काफी आक्रोश हो गया जब गोपालगंज के एक कांवरिया ने अपना मोबाइल चोरी का आरोप एक फोटोग्राफर पर लगा दिया। जिससे कांवरिया का हुजूम हल्ला करते हुए फोटोग्राफरों से उलझ पड़ा। और एक फोटोग्राफर को जबरन पकड़ कर पुलिस के हवाले कर उससे मोबाइल दिलाने की जिद करने लगे।जबकि उस फोटोग्राफर ने किसी भी प्रकार की मोबाइल लेने से साफ इंकार कर दिया। लेकिन कांवरिया के आक्रोश को देखते हुए गोड़ियारी अस्थाई थाना के थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों के सहयोग से नदी में छानबीन करने पर नदी से ही वह मोबाइल जमीन पर पड़ा पाया। जिसमे बाद पुलिस को चैन मिली औऱ मामला काफी मशक्कत के बाद शांत हुआ। मोबाइल प्राप्त होने के बाद थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार द्वारा कांवरिया कृष्णा कुमार सा कोनवा थाना,जिला गोपालगंज का खोया हुआ मोबाईल सुपुर्द किया गया।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...