बांका: चांदन प्रखंड मुख्यालय स्थित एम एमकेजी उच्च विद्यालय की एक सहायक शिक्षिका रजनी कुमारी ने चांदन थाने में आवेदन देकर अपने पति शुभलोचन कुमार के खिलाफ मारपीट करने का आवेदन दिया है। जिस पर पुलिस ने जांच की बात कही है। अपने आवेदन में सहायक शिक्षिका रजनी कुमारी ने आरोप लगाया है कि उसकी शादी 2001 में शुभलोचन कुमार रहमतपुर असरगंज निवासी जो वायु सेना में कार्यरत थे उसके साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसे लगातार पति द्वारा मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता रहा है। उस वक्त वह असरगंज में सहायक शिक्षिका की नौकरी करती थी। बाद में उसका स्थानांतरण उच्च विद्यालय चांदन हो गया। जहां वह स्कूल से कुछ ही दूरी पर किराये के मकान में रहा करती है। उसी मकान में दो अगस्त को शाम के पांच बजे पति शिवलोचन कुमार अपने कुछ दोस्तों के साथ आकर जबरन उसके साथ मारपीट करने लगा। साथ ही उसकी हत्या करने के लिए उसका गला दबाने का भी प्रयास किया। चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने उसकी जान बचाई। इस संबंध में सहायक शिक्षिका के पति शिवलोचन कुमार ने मोबाइल पर बताया कि वह दो अगस्त को इलाज के लिए रांची जा रहा था। इसी क्रम में अपनी पत्नी से मुलाकात करने उसके किराये के आवास पर गया। लेकिन लगातार आधे घंटे तक दरवाजे पर खड़ा रहने के बावजूद उसने दरवाजा नहीं खोला। और छत पर से ही बोला कि उसे आपसे कोई बात नहीं करनी है। निराश होकर वह दरवाजे पर से लौट गया और वर्तमान तक रांची में इलाजरत है। आरोपी पति ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी से प्रताड़ित होकर ही अपनी नौकरी से स्वैच्छिक अवकाश ले लिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि आवेदन को महिला थानाध्यक्ष को जांच के लिए रोक दिया गया है। जांच में जो भी बात सामने आएगी उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...