दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) : प्रखंड क्षेत्र के गुलनी पंचायत के वार्ड नंबर दस के पहड़ी खजूरी गांव में विधायक निधी कोष से हो रहे सामुदायिक भवन निर्माण में संवेदक द्वारा गड़बड़झाला का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने बीडीओ से लेकर डीएम से की है। ग्रामीण मंटू राम , बैद्यनाथ राम , उमेश राम , नकुल राम , मनोज राम सहित अन्य ने बताया कि गांव के चौराहे के समीप करीब 10 लाख की लागत से सामुदायिक भवन बन रहा है। जिसमें एक तो भवन मानक पर नहीं है , और दूसरा घटिया सामग्री का भी इस्तेमाल हो रहा है। निर्माण कार्य देख ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया कि सामुदायिक भवन पूरे गांव का है , लेकिन निजी स्वार्थ्य के कारण संवेदक ईंट , बालू , छड़ इत्यादि सामग्री घटिया लगा रहे हैं।बताया कि जब भवन निर्माण की आधारशिला रखी गई , काम देखते ही इसकी शिकायत संवेदक से किया , लेकिन संवेदक पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। फिर ग्रामीणों ने बीडीओ और सीओ से भी शिकायत की , लेकिन कुछ सफेदपोशों के दवाब के कारण प्रखंड के कोई भी कर्मी जांच के लिए नहीं पहुंचे ।अंत में ग्रामीणों ने इसकी शिकायत डीएम से की है। बताया कि यदि अविलंव इसकी जांच नहीं होती है तो शिकायत प्रमंडलीय आयुक्त से लेकर विभाग के मुख्य सचिव से की जाएगी।संवेदक ने ग्रामीणों द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को बेवुनियाद बताया है।बीडीओ नीतिश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत मिली है , गंभीरता से जांच की जाएगी।इसके पहले भी ग्रामीणों ने जेसीबी से खजुरी पहाड़ का अवैध खनन करने का आरोप लगाया। तीन दिन पूर्व खजूरी के एक दर्जन ग्रामीण खनन पर रोक लगाने एवं दोषी पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर थाना पहुंचे थे।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...