देर शाम अधिकारियो का काफिला पहुंचा दुम्मा सीमा

देर शाम अधिकारियो का काफिला पहुंचा दुम्मा सीमा

बांका:अधिमास समाप्त होने के बाद पहली सोमवारी के लिए सम्पूर्ण कांवरिया पथ पर कांवरिया का रैला चल पड़ा है। पूरा कांवरिया पथ बोलबम के जयकारे के साथ खचाखच भरा हुआ है। इस कारण देर शाम कांवरिया पथ का जायजा लेने जिला से स्वंय डीएम अंशुल कुमार,एडीएम माधव सिंह एसडीएम अरुण कुमार सिंह सहित सभी विभाग के अधिकारी दुम्मा सीमा तक गए। इस दौरान सभी अधिकारियों ने कांवरिया को अपनी यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नही हो इसके लिए हर प्रकार की व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही साथ कांवरिया पथ पर अतिक्रमण, सफाई शौचालय, बिजली,व्यवस्था को पूरी रात दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। इस दौरान सभी अधिकारियों द्वारा कई जगहों पर बातचीत कर सरकारी व्यवस्था की जानकारी लिया। जिसमे से अधिकतर कांवरिया ने सरकारी व्यवस्था की काफी सराहना किया। साथ ही साथ दुकानों में बिकने वाले सामान, खाना,चाय,दूध,पेय पदार्थ की जांच कर उसके दामो की जांच किया गया। दुकानदारो द्वारा रास्ते का अतिक्रमण, निबंधन,बिजली, सफाई एंव गुटका बिक्री के साथ कांवरिया पथ पर  डस्टबिन की व्यवस्था का भी जायजा लिया। इस दौरान सीओ प्रशांत शांडिल्य,बीडीओ राकेश कुमार थानाध्यक्ष नसीम खान,एसडीपीओ प्रेमचन्द्र सिंह सहित अनेक सरकारी कर्मी औऱ जिला से आये विभिन्न विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments