यात्री सुविधाओं एवं प्रतिक्षालय की घोर आभाव"

यात्री सुविधाओं एवं प्रतिक्षालय की घोर आभाव"

अशोक शास्त्री/ बेतिया(प.च.) जिले के बेतिया-मैनाटाँड मुख्य पथ में लोहियरिया, घोघा,बैशखवा माजरपुल व बलथर चौक पर यात्री प्रतिक्षालय का घोर आभाव। हाँलाकि पहले से उक्त जगहों पर यात्री प्रतिक्षालय बना हुआ है जो अब खंडहरनुमा हो चुका है और तो और कभी भी बैठने वाले यात्री घायल हो सकते हैं। 
         कुछेक जगहों की जीर्णशीर्ण यात्री प्रतिक्षालय पड़ोसी दुकानदारों की कब्जे में है या तो कबाड़खाना बना हुआ है। सच कहा जाय तो अगल-बगल के दुकानदारों की गीद्ध दृष्टि लगी हुई है। इन जगहों से प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्रियों का आना जाना होता है लेकिन उन महिला-पुरुष यात्रियों के खड़ा होने, बैठने, पानी पीने या आपात स्थिति में शौचालय की व्यवस्था बिल्कुल नही है। ऐसे में इस चौक से यात्रा कृरने वाले यात्रियों के लिए जाड़ा,गर्मी या बरसात हो या आँधी-तुफान हो हर मौसम को झेलने की विवशता बनी हुई है। देखना होगा कि कब तक इन समस्याओं से यात्रियों को निजात मिल पाती है।

Post a Comment

0 Comments