रजौन सीएचसी परिसर का विशाल वट वृक्ष धराशाई होने से मचा अफरा तफरी

रजौन सीएचसी परिसर का विशाल वट वृक्ष धराशाई होने से मचा अफरा तफरी

रजौन, बांका : रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित विशाल वट वृक्ष के एकाएक धराशायी होने की खबर है। मंगलवार की संध्या करीब 4 बजे विशाल वट वृक्ष अचानक सीएचसी परिसर में खड़ी एंबुलेंस पर गिर गया, जिसमें एंबुलेंस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इसे संयोग ही कहा जाए जिस वक्र विशाल वट वृक्ष धराशायी हुआ, उस वक्त वट वृक्ष के समीप या एम्बुलेंस में कोई स्वास्थ्य कर्मी या कोई रोगी नहीं थे अन्यथा कोई बड़ी हादसा हो जाती। इस वटवृक्ष के गिरने से स्वास्थ्य विभाग सहित हाल ही में विधायक निधि से बने नए छतदार चबूतरा का निर्माण करने वाले ठेकेदार पर भी कई सवालिया निशान उठ खड़े हुए हैं? कहा जा रहा है कि छतदार चबूतरा के निर्माण करने के समय ठेकेदार ने विशाल वट वृक्ष के पश्चिम दिशा के कई बड़े-बड़े मोटी टहनियों को काट गिराया था, जिससे वट वृक्ष पूरब दिशा की ओर ज्यादा झुक गया था। पश्चिम दिशा की ओर का मोटी टहनी काट दिए जाने से विशाल वट वृक्ष के गिरने की संभावना पहले से व्यक्त की जा रही थी, आखिरकार वही हुआ जिसका अंदेशा लोगों ने पहले से लगाया था और 15 अगस्त के दिन शाम के 4 बजे अचानक वट वृक्ष असंतुलित होते हुए धराशायी हो गया। इस दौरान वट वृक्ष एक एंबुलेंस पर जा गिरा, हालांकि इस दौरान बगल में ही झंडोत्तोलन स्थल बाल बाल बच गया, अन्यथा देश के स्वाभिमान पर भी बड़ी सवालिया निशान उठ खड़ी होती। कहा जा रहा है कि इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के एक सफाई कर्मी कुंदन कुमार के साथ-साथ एंबुलेंस का ड्राइवर मुन्ना भी संयोग से बच गया। इधर विशाल वट वृक्ष गिरते ही पूरे सीएचसी परिसर में अपरा तफरी का माहौल कायम हो गया। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ब्रजेश कुमार ने बताया कि वृक्ष को काटकर हटाने की कार्यवाही के लिए सीओ सहित अन्य लोगों को बता दी गई है, फिलहाल वृक्ष यूं ही जमीन पर गिरा पड़ा है, ऐसी स्थिति में अस्पताल परिसर में आने वाले रोगियों सहित स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

Post a Comment

0 Comments