बिजली की आंख मिचौली से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, पटवन के लिए किसान परेशान

बिजली की आंख मिचौली से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, पटवन के लिए किसान परेशान

रजौन, बांका : विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। एक ओर जहां समय पर उचित वर्षा नहीं हो रही, वहीं सही से बिजली नहीं रहने से किसान काफी परेशान व हलकान दिख रहे हैं। अगर यही हालत रही तो सुखाड़ की इस स्थिति में डीजल पंप सेट से पटवन करने की बात तो दूर बिजली से भी पटवन कर धान की रोपनी से किसान पूरी तरह वंचित रह जाएंगे। विद्युत विभाग सहित सरकार यह दावा कर रही है कि हर खेत को पानी के लिए विद्युत विभाग पूरी तरह अपने कार्य को अंजाम दे रही, लेकिन विद्युत विभाग की वजह से रजौन प्रखंड सहित बांका जिले के कई इलाकों के किसान धान की फसल को पटवन करने पर अवश्य निर्भर हैं, लेकिन इधर मामूली फॉल्ट तो, कभी 33 हजार फॉल्ट तो, कभी 11 हजार फॉल्ट के नाम पर विभाग इसे दुरुस्त करने में ना सिर्फ घंटों बल्कि कभी-कभी 24 घंटे से भी अधिक समय लगा दे रही है। ऐसी स्थिति में धान की रोपनी बुरी तरह से प्रभावित भी हो रही है। इधर सिंचाई विभाग अपने कार्य को अंजाम देने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है, प्रखंड के किसी नहरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। लगातार बारिश नहीं होने की वजह से भूमि का जल स्तर भी काफी नीचे चला गया है, ऐसी स्थिति में डीजल पंप सेट से पटवन करना महज सरकार की योजना का लाभ लेने तक ही सीमित रह गया है, लेकिन धरातल पर डीजल पंप सेट से नहीं के बराबर पटवन हो रही है। इधर मामूली फॉल्ट के नाम पर बिजली विभाग घंटों समय बिता कर आम लोगों को परेशान कर रही है। विगत दो दिनों से बिजली घंटों गुल रहने की वजह से ना सिर्फ आमजन परेशान हैं, बल्कि किसानों पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है। बारिश नहीं होने से विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुखाड़ की स्थिति लगभग स्पष्ट दिख रहा है, इधर मामूली बारिश होने या हल्की हवा चलने पर कथित फॉल्ट हो जाने की समस्या से घंटों तक विद्युत सेवा पूरी तरह से ठप रहने से प्रखंड क्षेत्र के लोगों में विद्युत विभाग के प्रति काफी आक्रोश दिख रहा है।

Post a Comment

0 Comments