प्रखंड के कई विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में घुसा वर्षा का पानी , पठन - पाठन प्रभावित

प्रखंड के कई विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में घुसा वर्षा का पानी , पठन - पाठन प्रभावित

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज (बांका) : प्रखंड क्षेत्र में पिछले चार दिनों से रूक - रक कर हो रहे वर्षा से सूखी बदुआ , लोहागढ़ एवं गंगटी नदियां लबालब हो गई है। चारोतरफ जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिस कारण नीचले सतह के किसानों का धान रोपाई का काम प्रभावित हो गया। वहीं बुनियादी विद्यालय गुलनी कुशाहा , बिरनौधा आंगनबाड़ी केंद्र सहित अन्य विद्यालयों में वर्षा का पानी घूस जाने से बच्चों की पढ़ाई - लिखाई पर असर पड़ गया। बिरनौधा के सरस्वती मैदान पर जलजमाव से बुधवार को आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहा।जबकि बुनियादि विद्यालय गुलनी - कुशाहा में बच्चों की उपस्थिति कम रही। केंद्र संख्या 24 की सेविका सुनिता कुमारी ने बताया कि एक तो लगातार वर्षा से परिसर के चारोओर करीब दो फीट से भी अधिक जलजमाव हो गया।इसके ठीक समीप में बिरनौधा नदी है। जिस कारण खतरे को भांपते हुए केंद्र को बंद रखना पड़ा। बुनियादी विद्यालय के प्रभारी तिलोत्मा कुमारी ने बताया कि मुख्य सड़क से विद्यालय तक पक्की सड़क बनी है , लेकिन इसके दोनों तरफ जमीन गड्डा है। अत्यधिक वर्षा के कारण पानी विद्यालय परिसर में प्रवेश कर गया। बताया कि विद्यालय में नामांकित 240 बच्चों की संख्या है। बुधवार को सभी कर्मी तो पहुंचे , लेकिन छात्र - छात्राओं की स्थिति कम रही। प्रभारी बीइओ दीपक कुमार ने बताया कि मौसम खराब की वजह से परेशानी हो रही है।


Post a Comment

0 Comments