विश्व आदिवासी दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम

विश्व आदिवासी दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम

बांका:चांदन  प्रखंड क्षेत्र के बिरनिया पंचायत के छवैला गांव में बुधवार  को विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर बिरनिया पंचायत के सभी गांवों के आदिवासी पुरुष,महिला,बुजुर्ग व बच्चे छबेला स्कूल के खेल मैदान में एकत्रित होकर अपने आधुनिक हथियार,ढ़ोल,मानर नगाड़ा,झाल करताल लेकर पहुंचे।कार्यक्रम का शुभारंभ शिवलाल सोरेन ने तिलका मांझी चौक स्थित तिलका मांझी की पूजा अर्चना कर के किया।इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बिरनिया पंचायत के मुखिया रंजीत पंडित उपस्थित थे।इस अवसर पर महिला पुरुषों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई।आदिवासी मजदूर किसान मुक्ति वाहिनी तेलियामारण छवैला एंव बांका बिहार के अध्यक्ष डां श्यामलाल सोरेन,गौमेद सोरेन, रामजीत सोरेन, अनील पुझार, आदि के द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सुई धागा,कुर्सी रेस,तीर कमान अंधा दौड़ हिट रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें तीर कमान में प्रथम पुरस्कार विनोद हसदा,सुई धागा पहला स्थान पार्वती सोरेन द्वितीय स्थान मोहनी टुडू व तृतीय स्थान मालती सोरेन प्राप्त किया।विजेता सभी खिलाड़ियों को मुखिया रंजीत पंडित,डां सोनेलाल सोरेन, मुन्ना पुझार,वार्ड सदस्य पंकज मंडल तथा रंजीत सोरेन के हाथों द्वारा पुरस्कार देकर खिलाडियों को सम्मानित किया गया।मुखिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आदिवासी समाज के मानवीय अधिकारों का सरंक्षण, उसके जल,जंगल, जमीन के अधिकार संरक्षित करने,अस्मिता आत्मसम्मान कला,संस्कृति के अस्तित्व को कायम रखने एवं शिक्षा का प्रचार-प्रसार व आदिवासी समाज में जन जागृति हैं।साथ ही समाज में व्याप्त बुराइयों जैसे शराब का सेवन, शिक्षा का निम्न स्तर,स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का अभाव, उन्नत व्यापार का अभाव, उन्नत कृषि का अभाव जैसी बुराइयों को मिटाने के लिए आदिवासी समाज को जागरूक करना है।






Post a Comment

0 Comments