बांका: चांदन प्रखंड मुख्यालय के वार्ड सात के निवासी मनोज दुबे का एकलौता पुत्र निक्कू उर्फ प्रशांत दुबे का देश सेवा की भावना से आर्मी में प्रशिक्षण पूरा करने पर पूरे गांव में खुशी की लहर है।निक्कू के पिता काफी गरीबी में रह कर अपने पुत्र को इस मुकाम तक लाया है। उसके पिता मनोज दुबे चाचा अनंत दुबे बताते है निक्कू जब स्कूल में पढ़ता था। उसी समय से उसे भारत के राष्ट्रीय झंडे से बहुत प्यार था। वह कही भी झंडे को जमीन पर देख कर उठा लेता था, और उसे अपने घरों में सहेज कर रखता था। धीरे-धीरे जब वह बड़ा होने लगा तो उसमें देश प्रेम की भावना काफी जग चुकी थी। शुरू से ही वह देश की सेवा में जाना चाहता था और एकलौता पुत्र होने के कारण माता-पिता एवं दादा-दादी उसे कहीं और नौकरी करने की सलाह देते थे। लेकिन उसका देश प्रेम कभी कम नही हुआ। औऱ उसने बिना किसी को बताये आर्मी का आवेदन भर दिया जिसमे उसका चयन भी हो गया। उसके बाद परिवार के लोगों को भी देश भक्ति की बात समझा बूझकर उसने तैयार कर लिया। और कब आर्मी की ट्रेनिंग पूरा कर वह देश सेवा के लिए एक सिपाही के रूप में काम कर रहा है। उसके इस लग्न से पूरे गांव में खुशी की लहर है। और वह अपने अन्य साथियों को भी देशभक्त से ओत प्रोत कर आर्मी में योगदान करने के लिए प्रेरित कर रहा है। उसके इस सलाह पर कुछ युवक तैयारी भी कर रहा है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...