मनोकामना पूर्ण होने पर जलाभिषेक करने के लिए दंडवत देते बासुकीनाथ धाम रवाना हुए दांडी बम

मनोकामना पूर्ण होने पर जलाभिषेक करने के लिए दंडवत देते बासुकीनाथ धाम रवाना हुए दांडी बम

रजौन, बांका : झारखंड-गोड्डा लहेरी टोला निवासी प्रमोद कुमार पंडित अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर जलाभिषेक करने के लिए बाबा बासुकीनाथ धाम दंडवत पर निकले हुए हैं। इसी क्रम में बुधवार को दांडी बम प्रमोद कुमार पंडित ने रजौन मुख्य सड़क मार्ग पार करने के क्रम में बताया कि 14 जुलाई को 12 बजे दिन में बरारी स्थित हनुमान घाट से जल भरकर दंडवत करते हुए बाबा बासुकीनाथ के लिए रवाना हुए हैं। दांडी बम प्रमोद कुमार पंडित ने बताया 2010 के पूर्व बहुत बुरा हाल होने की स्थिति में वे काफी कर्ज से डूबे हुए थे। उसी समय बाबा बासुकीनाथ से कामना किए थे कि बाबा धन-दौलत, सुख-समृद्धि, मान-सम्मान एवं गरीबी से ऊपर उठने की स्थिति में हम दंड देते हुए आपको जल चढ़ाएंगे। बाबा ने मेरी मनकामना को पूर्ण कर दिया है, इसलिए बाबा को जलाभिषेक करने के लिए सच्चे मन से 14 जुलाई से दंडवत करते हुए बासुकीनाथ जा रहे हैं। भागलपुर-बासुकीनाथ मुख्य सड़क मार्ग पर बुधवार 2 अगस्त को रजौन पार करने के क्रम में दंडवत देते जाते हुए देख कर हर कोई उनके पांव छूने के लिए व्याकुल दिख रहे थे तथा जो भी उनको पैर छूकर प्रणाम करते थे उन्हें वे आशीर्वाद देते चले जा रहे थे। वहीं इस हौसले देख हर लोग उन्हें सलाम कर रहे थे।

Post a Comment

0 Comments