सत्संग का आयोजन

सत्संग का आयोजन

बांका: चांदन प्रखंड के कांवरिया पथ स्थित हड़खार सरकारी धर्मशाला में रविवार को संत्सग का आयोजन किया गया। इसमे बड़ी संख्या में बांका औऱ भागलपुर जिले से भक्त उपस्थित हुए थे। इसमे लगातार कई घंटे तक हरियाणा के प्रसिद्ध संत रामपाल जी का प्रवचन प्रोजेक्टर पर सुनने का भक्तों को अवसर मिला। संत रामपाल जी महाराज द्वारा विश्व को सत भक्ति देकर मोक्ष प्रदान करने, नशा मुक्त भारत का निर्माण, मांसाहार व भ्र्ष्टाचार मुक्त भारत बनाने समाज से दहेज रूपी कुरीति, पाखंडवाद, जाति पाती का भेद, भ्रूण हत्या समाप्त करने व सामाजिक बुराइयों को खत्म कर समाज मे शांति व भाईचारा के साथ समाज मे नैतिक और आध्यात्मिक जागृति लाने जैसी दिए गये संदेश को आत्मसात करने संकल्प दिलायाइस अवसर पर सोनू दास,मिथिलेश दास,वरुण दास मनोज दास ने भी संत रामपाल के प्रवचन सुनकर भाव विभोर हुए। इस दौरान प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के कई गांव के सत्संग प्रेमी महिला पुरूष औऱ बच्चे उपस्थित थे। यहां के ग्रामीण भक्तों द्वारा दूर दूर से आये लोगो के लिए चाय,नास्ता, इत्यादि की भी व्यवस्था की गई थी। इस कार्यक्रम के सफल समापन में संतोष दास,आंनदी दास सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।



Post a Comment

0 Comments