आनंदपुर में शराब के साथ मस्ती करते फोटो वायरल

आनंदपुर में शराब के साथ मस्ती करते फोटो वायरल

बांका:चांदन प्रखंड भर में इन दिन आनंदपुर ओपी का एक फोटो लगातार वायरल हो रहा है। जिसमे उसी क्षेत्र  दो युवाओं द्वारा एक जनवरी को खुलेआम शराब की बोतल के साथ मस्ती करते दिखाया गया है। इतना ही नही दोनों शेरो का शेर लिखा फोटो दिखाकर खुशी व्यक्त कर रहे है।बताया जाता है कि बिहार में शराबबंदी की खुलेआम धज्जियां उड़ाने वाले इस फोटो पर इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। साथ ही पुलिस की शराबंदी के लिए किये गए उपाय को भी खानापूर्ति भर बता रहा है। कुछ स्थानीय लोगो ने बताया कि इस क्षेत्र में खुलेआम शराब की खरीद बिक्री के साथ सेवन भी होता है। वायरल फोटो में राजेंद्र पंडित औऱ छोटेलाल पंडित का फोटो है जो बालू का कारोबार करता है।औऱ स्थानीय पुलिस से भी उनसब का अच्छा रिस्ता है।इस संबंध में पूछने पर ओपी प्रभारी सुनील कुमार का कहना है कि उन्हें किसी फोटो वायरल की जानकारी नही है। किसी प्रकार की जानकारी होने पर समुचित कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments