सीडीपीओ ने आकर्षक रंगोली बनवाकर पोषण पखवाड़ा का किया शुरुआत

सीडीपीओ ने आकर्षक रंगोली बनवाकर पोषण पखवाड़ा का किया शुरुआत

रजौन, बांका : भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा 9 मार्च से 23 मार्च 2024 तक देशभर में पोषण, आहार प्रथाओं और महिलाओं के स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इस 15 दिवसीय अभियान को लेकर 15 मार्च दिन शुक्रवार को रजौन बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में सुंदर व आकर्षक रंगोली बनवाकर राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत पोषण पखवाड़ा की शुरुआत सीडीपीओ फिरदौस शेख ने किया है। इस मौके पर सीडीपीओ फिरदौस शेख ने आंगनवाड़ी केंद्रों की सेविकाओं, महिला पर्यवेक्षिकाओं की उपस्थिति में पोषण पखवाड़ा के तहत शपथ भी दिलाई। पोषण पखवाड़ा में तीन विषयों पर आधारित गतिविधियों के बारे में शपथ दिला रही थी। पोषण भी पढ़ाई भी थीम के अंतर्गत पोषण के साथ-साथ प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा के तहत 3 से 6 वर्ष के बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं स्कूल जाने से पहले की तैयारी करने हेतु जागरूक करने से संबंधित था। शपथ में समुदाय को पोषण के प्रति जागरूक करने हेतु पारंपरिक और स्थानीय आहार विविधता को अपने से संबंधित जागरूक करने के लिए कह रही थी। खासतौर पर गर्भवती धात्री महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर करने एवं शिशु तथा बच्चों के आहार संबंधी व्यवहार का अभ्यास करने हेतु जागरूक करने से संबंधित विशेष तौर पर शपथ दिलाई जा रही थी। पोषण पखवाड़ा के आयोजन से संबंधित विस्तृत दिशा निर्देश को संलग्न करते हुए निर्देश दिया गया कि सभी संबंधित विभागों के समन्वय से 9 से 23 मार्च तक पोषण पखवाड़ा का सफलतापूर्वक आयोजन करते हुए प्रतिदिन के प्रतिवेदनों आंकड़ों को जन आंदोलन डैशबोर्ड पर दिए गए लिंक पर अपलोड करने के लिए भी कहा गया है। सुंदर आकर्षक रंगोली बनाने में आंगनबाड़ी केंद्र 169 की सेविका फूलन देवी, 193 की निभा कुमारी, 76 की किरण देवी, 118 की पुतुल रजक, 135 की किरण कुमारी तथा 16 बरौनी आंगनबाड़ी केंद्र की उषा कुमारी विशेष रूप से तत्पर दिख रही थी। इस मौके पर सीडीपीओ जहां रंगोली को देखकर काफी खुश नजर आ रही थी, वहीं उन्होंने रंगोली बनाने वाली आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं को धन्यवाद भी दिया। इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षाका मंजू कुमारी, नबिता कुमारी, सावित्री कुमारी, नेहा कुमारी, रजौन आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका कुमारी नेमिषा, पुष्पा कुमारी, रिंटू कुमारी, प्रीति कुमारी, बाल विकास परियोजना कार्यालय डाटा इंट्री ऑपरेटर राजेश कुमार, संजय राव सहित काफी संख्या में बाल विकास कार्यालय के सभी कर्मी आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट:के आर राव

Post a Comment

0 Comments