बांका:लोकसभा चुनाव की तैयारी औऱ चुनाव को पूरी तरह शांति पूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर शनिवार को चांदन बीडीओ राकेश कुमार की अध्यक्षता में बीडीओ वेश्म में ही प्रखंड के चांदन, सुईया थानाध्यक्ष औऱ आनंदपुर ओपी प्रभारी सहित सभी सेक्टर प्रभारी की एक बैठक आयोजित किया गया। जिसमें बीडीओ राकेश कुमार ने सरकार के निर्देशानुसार सभी पदाधिकारी को अभी से ही चुनाव कार्यो में पूरी तरह लग जाने का निर्देश दिया। साथ ही साथ उन्हें सभी बूथों की जानकारी उसके आने-जाने के रास्ते, बूथों पर बिजली, पानी,शौचालय, ठहरने के जगह की व्यवस्था सहित अन्य तरह की व्यवस्था का भी आकलन कर इसकी सूचना देने और जल्दी से जल्दी सभी बूथों पर इसकी व्यवस्था करने की भी बात कही। कुछ बूथों पर पानी और शौचालय की कमी और बिजली की कमी की भी बात सामने आई जिसे जल्दी से जल्दी पूरा करने का भी निर्देश विभाग को दिया गया। इस चुनाव के दौरान पूरी तरह शांति व्यवस्था संपन्न कराने को लेकर सभी थानाध्यक्ष और ओपी अध्यक्ष को हर प्रकार की तैयारी करने की जानकारी दी गई। साथ ही साथ उन्हें किसी भी परिस्थिति में मतदाताओं से बातचीत कर उसे वोट के लिए प्रेरित करने का भी निर्देश दिया गया। इस बैठक में बात पर विशेष निगरानी रखें रखने की बात कही गई जहां मतदाताओं को डरा धमका कर वोट से वंचित किया जाता है। बीडीओ ने कहा कि इस प्रकार की किसी भी बूथों से शिकायत आने पर उसे पर समुचित कार्रवाई की जाएगी। जिससे कोई भी मतदाता चुनाव से वंचित नहीं रह सके। अधिक से अधिक मतदाताओं के वोट डालने की व्यवस्था और इसके प्रचार प्रसार की भी व्यवस्था आशा, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका,एवं पंचायत के अन्य सरकारी कर्मी से प्रत्येक बूथों पर कराई जा रही है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...