रजौन, बांका : भागलपुर-मंदारहिल रेल खंड पर अवस्थित धौनी स्टेशन पर कंप्यूटरीकृत रेलवे टिकट काउंटर 12 मार्च दिन मंगलवार से ग्राहकों को सुविधा देना प्रारंभ कर दिया है। जिसका विधिवत उद्घाटन बांका सांसद गिरधारी यादव ने नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर करने के बाद स्वयं अपना रेलवे टिकट कटवाकर किया। इस मौके पर मालदा रेल डिवीजन के एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद सहित मालदा रेल डिवीजन के कई वरीय एवं कनीय अधिकारी आदि उपस्थित थे। वहीं इस पुनीत मौके पर धौनी रेलवे स्टेशन संघर्ष समिति अध्यक्ष सिकंदर यादव, सचिव प्रमोद सिंह वेल्डन, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह उर्फ मंगल सिंह, धौनी रेलवे स्टेशन प्रबंधक संतोष कुमार भगत, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि संजय कुमार पंडित, डॉ. प्रो. लखनलाल सिंह आरोही, वरिष्ठ समाजवादी नेता सत्यनारायण सिंह, वरिष्ठ कॉंग्रेसी नेता राजेंद्र आजाद, रेल विभाग के सेवानिवृत्त टीईटी बीडी ठाकुर, वीरेंद्र कुमार यादव, महादेव तिवारी, रजौन पंचायत के पूर्व सरपंच प्रदीप कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सुमन, प्रकाश कुमार पंकज, रघुवीर साह, मनोज गुप्ता सहित धौनी रेलवे संघर्ष समिति के सदस्यों के साथ-साथ काफी संख्या में इलाके के प्रबुद्ध जन आदि उपस्थित थे। मालदा रेल डिवीजन के एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि धौनी रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों का ठहराव बहुत जल्द होगा। वहीं उन्होंने धौंनी रेलवे स्टेशन से अधिक से अधिक संख्या में लोग टिकट कटावे इसके लिए जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने को कहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके सार्थक प्रयास से ही रेलवे की स्थिति में काफी सुधार हुआ है, रेलवे को और बेहतर बनाने के लिए लगातार कई कार्य किए जा रहे हैं। यही कारण है कि प्रधानमंत्री ने अपने आन बान शान को चार चांद लगाने के लिए 12 मार्च दिन मंगलवार से देशभर के विभिन्न रूटों के लिए 10 वंदे भारत ट्रेन का परिचालन भी प्रारंभ करा दिया है। गौरतलब है कि 31 जनवरी 2024 तक 82 वंदे भारत ट्रेन भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जा रही थी, ये वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें 24 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों और 256 जिलों से गुजरती हैं। 12 मार्च से 10 जोड़ी नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत के साथ भारतीय रेलवे में वर्तमान में 104 सेवाएं (51 जोड़ी ट्रेन) चालू हो गई हैं। उन्होंने आगे बताया कि 1300 स्टेशन का कायाकल्प अमृत स्टेशन के रूप में किया जा रहा है, जिसमें मालदा डिवीजन में ही 15 अमृत स्टेशन बनाया गया है। आने वाले समय में बेहतर सेवा के लिए रेल विभाग लगातार तत्पर है। वहीं उद्घाटन से पूर्व धौनी रेलवे संघर्ष समिति की ओर से सांसद गिरधारी यादव एवं मालदा डिवीजन से आए हुए एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद को फूलमाला पहनाने के साथ-साथ बुके व अंगवस्त्र आदि देकर स्वागत व सम्मानित किया गया। वहीं कम्प्यूटरीकृत टिकट काउंटर के उद्घाटन के बाद धौनी रेलवे संघर्ष समिति की ओर से मौके पर उपस्थित लोगों के बीच मिठाई का भी वितरण किया गया। वहीं इस दौरान मौके पर दर्जनों लोगों ने कम्प्यूटरीकृत टिकट कटवाकर रेलवे संघर्ष समिति के साथ-साथ बांका के सांसद गिरधारी यादव एवं रेलवे विभाग की काफी प्रशंसा की। इस मौके पर मालदा डिवीजन के सीनयर डीएमई सिद्धार्थ शंकर, एईईटीआरडी संतोष कुमार, एपीओ केपी मीणा, मालदा डिवीजन के डीएमई रंजीत कुमार, एसीएम जी विश्वास सहित रेलवे डिवीजन के कई अधिकारी आरपीएफ आदि उपस्थित थे। बता दें कि धौनी रेलवे स्टेशन पर कंप्यूटरीकृत टिकट काटने के लिए रेलवे विभाग की ओर से नंदन कुमार को सीसीटीसी के रूप में तैनाती की गई है।
रिपोर्ट:के आर राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...