बांका:इवीएम हटाओ,संविधान बचाओ औऱ लोकतंत्र बचाना है मोदी को हराना है,के गगनचुंबी नारो के साथ शनिवार को महिला दिवस औऱ माता सावित्री बाई फुले के परिनिर्माण दिवस के अवसर पर बिहार फुले अंबेडकर युवा मंच,सावित्री बाई माता समिति, सामाजिक सुरक्षा मंच तथा अंबेडकर युवा मंच के तत्वावधान में संविधान बचाओ देश बचाओ रैली एंव नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। इस रैली में काफी बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे और बच्चियों सहित पुरुष उपस्थित थे। सभी गांव के दलित औऱ आदिवासी परिवार से सबसे अधिक लोगों का आगमन हुआ था। सभी चांदन नदी पुल के पास से पंक्तिबद्ध होकर प्रखंड कार्यालय तक पहुंचे। रास्ते में कई जगहों पर उसे रोक कर सभा को संबोधित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से प्रो विलक्षण रविदास ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की मोदी सरकार सिर्फ जुमलेबाजी की सरकार है।उसके द्वारा चुनाव में दिया गया एक भी वायदा पूरा नही किया गया है। पूरे देश की बड़ी-बड़ी सरकारी कंपनी को निजी कंपनियों के हाथों बेचकर हम गरीबों को बेरोजगार कर रही है। क्योंकि निजी कंपनियां आरक्षण नही देती और सरकारी कंपनियों मे कोई जगह खाली नहीं है। इसलिए हम गरीबों को सिर्फ मुफ्त का अनाज देकर मोदी सरकार हमलोगों को बेबकुफ़ बना रही है, और पूरी तरह संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है । हमारे देश में रोजाना लाखों लड़कियों के साथ अभद्र व्यवहार और उसे लापता होने की घटना हो रही है। लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता। इतना ही नहीं लड़कियों के साथ दुष्कर्म करने वाले को भाजपा सरकार माला पहनाकर सम्मानित करती है। इस सरकार में महंगाई लगातार बढ़ते जा रही है, और राशि की लूट हो रही है ।लेकिन राशि लूटने वाले अगर भाजपा में चले जाते हैं तो वह पूरी तरह ईमानदार हो जाते हैं। उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती साथ ही साथ मोदी सरकार का विरोध करने वाले लोगों के घर कभी भी ईडी और सीबीआई का छापा हो जाता है। इससे साफ जाहिर है कि मोदी सरकार तानाशाही सरकार होकर देश को बर्बाद करने पर लगी हुई है। इसलिए हम लोग इस बार भाजपा को हराने के लिए अभी से पूरी तैयारी करें जिससे संविधान और देश को बचाया जा सके। बाबा साहब के सपनों को साकार करने में हम महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, यह रैली प्रखंड कार्यालय तक जाकर अपना ज्ञापन बीडीओ राकेश कुमार को सौंपने के बाद एक सभा कर समाप्त हो गई। इसमें दूर-दूर के महिलाएं और बच्चे उपस्थित हुए थे। जिसमें मुख्य रूप से प्रो विलक्षण रविदास,महालाल बेसरा,मुन्नी देवी,झूमा देवी,दीपक कुमार,सावित्री बाई फुले समिति के उत्प्रेरक सुनीता देवी,कुमकुम कुमारी,किरण,अर्चना ,देवराज सहित अन्य उपस्थित थे।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...