संग्रामपुर (मुंगेर):जिले के संग्रामपुर प्रखंड के अंतर्गत माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक माँझ गांय कहुआ बढ़ोनिया एबं कई विद्यालय में आज दीक्षांत समारोह सह शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव प्रेम शंकर शर्मा कई शिक्षा विन्द एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया वही कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक रवि रनशुमान के द्वारा किया गया कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र चांदनी कुमारी नंदनी कुमारी शालू कुमारी एवं रूबी कुमारी के द्वारा संस्कृत में स्वागत गान वही हिंदी में चांदनी नंदिनी सावित्री के द्वारा हिंदी में स्वागत गान गया गया कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए सावित्री कुमारी कुमारी ने अपना बढ़ता बिहार के बारे में प्रस्तुत रूप से चर्चा किया इसके अलावे नृत्य समूह संगीत जुग जिया तू ललनवा मौसम भारती चांदनी नंदिनी रूबी सावित्री के द्वारा प्रस्तुत किया गया अंग्रेजी में छात्रा शशि कुमार के द्वारा भाषण प्रस्तुत किया गया हिंदी में भाषण चांदनी कुमारी के द्वारा प्रस्तुत किया गया नृत्य रिकॉर्डिंग डांस देश रंगीला की प्रस्तुति बबली दीपा शालू बेटी हिंदुस्तान की मौसम के द्वारा प्रस्तुत वहीं छात्रा के अलावा छात्र भी म्यूजिकल योग प्रस्तुत किया इसमें शामिल होने वाले छात्र आयुष प्रणव शिवमोगन कृष्णा प्रीतम सत्यम कृष्ण कुमार कृष्ण प्रशांत एवं मंगल था वही नृत्य कार्यक्रम फिर भी दिल है हिंदुस्तानी में निधि रितु शामिल हुई क्विज प्रतियोगिता मैं ग्रुप संख्या एक मौसम रूबी नंदिनी ग्रुप संख्या 2 में चांदनी सोनाली सरस्वती ग्रुप संख्या 3 में प्रीति रीमा खुशी ग्रुप संख्या 4 में राकेश आशीष शशि ग्रुप संख्या 5 में देवराज प्रेम से सोम जी सभी छात्र-छात्राओं ने अपने कल का प्रदर्शन दिखाया अंत में विद्यालय के निर्णायक महोदय के द्वारा छात्र छात्रों के द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्राइस दिया गया विद्यालय में 9वी एबं 11वी वार्षिक परीक्षा पर आधारित प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा प्रस्तुति पत्र देकर के सम्मानित किया गया और अभिभावकों से यह आग आग्रह किया गया कि बच्चों को सही समय से विद्यालय भेजें एवं बच्चे हमारे क्या पढ़ लिख रहे हैं उसके ऊपर विशेष रूप से ध्यान दें वही इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में विद्यालय के छात्र शिक्षक एवं कर्मी मौजूद थे


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...