कोचिंग संचालक ने मैट्रिक पास छात्रों को सम्मानित किया।

कोचिंग संचालक ने मैट्रिक पास छात्रों को सम्मानित किया।

बांका: चांदन प्रखंड मुख्यालय चांदन स्थित आर्य भट एजुकेशन कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में शानदार रिजल्ट वाले कोचिंग संस्थान के छात्र-छात्राओं को कोचिंग संस्थान के निदे॔शक आर के रंजन ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दिया और बताया कि 
चांदन प्रखंड स्थित संचालित हमारी कोचिंग से 25 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।जिसमें से 14 विद्यार्थी  प्रथम श्रेणी से 10 विद्यार्थी,द्वितीय श्रेणी से व 1 विद्यार्थी ने तृतीय श्रेणी से उत्तीण होकर कोचिंग संस्थान को गौरवान्वित किया है।मिनाक्षी कुमारी 425,वर्षा कुमारी 398 ,प्रेमलता कुमारी 357,पुष्पांजलि कुमारी 313,अर्चना कुमारी 367, नेहा कुमारी 357,रानी कुमारी 382,लक्ष्मी कुमारी 289,रूमा कुमारी 257,आशा कुमारी 225,पुनम कुमारी 213,सुभाष कुमार 321,मनीष राज 382 अंक,सुमन कुमार 420,नीरज कुमार 317, विकास कुमार 363,अमित ठाकुर 301,विकाश कुमार 256,धीरज यादव 212 ,चंदन यादव 254 आदि छात्रों ने अच्छे अंक प्राप्त कर कोचिंग संस्थान का नाम रौशन किया है।कोचिंग के टॉपर छात्रा मिनाक्षी कुमारी ने इसका श्रेय कोचिंग के शिक्षक आर के रंजन को दिया है।निदे॔शक आर के रंजन ने सफलता को विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम करने का नतीजा बताया है।आर्यभट्ट कोचिंग संस्थान के शिक्षकों के तरफ से उत्तीर्ण छात्रो को तहे दिल से धन्यवाद देते हुए कहा कि कोचिंग संस्थान का नाम रौशन ही नही किया बल्कि परिवार व समाज का नाम रौशन किया। इसी तरह आप अपने जीवन में शिक्षा हासिल कर आगे बढ़ते रहने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक सच्चा शिक्षक अपने शिष्य को विपरीत परिस्थितियों का सामना करना सिखाते है।और उनका जीवन सुधारने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। शिक्षकों द्वारा दिए गए योगदानों के प्रति आभार व्यक्त किया। कोचिंग के सभी सफल सभी छात्र-छात्राओं ने बताया कि संस्थान में सभी विषय को बहुत ही आसान तरीके से पढ़ाया जाता है। पढ़ाने के साथ-साथ नियमित अंतराल पर टेस्ट परीक्षा में अधिक अंक अर्जित करने में काफी सहायक सिद्ध होते है। 
बताते चलें कि आर्यभट्ट कोचिंग सेंटर पिछले कई साल से विद्यार्थियों के लिए सभी विषय के लिए सबसे पसंदीदा कोचिंग संस्थान बना हुआ है।


Post a Comment

0 Comments