राजावर प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में यंग इलेवन भागलपुर ने नीमा को 24 रन से हराया

राजावर प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में यंग इलेवन भागलपुर ने नीमा को 24 रन से हराया

रजौन/बांका:प्रखंड के राजावर गांव में विगत 20 अप्रैल दिन शनिवार से आयोजित राजावर प्रीमियर लीग का फाइनल मैच शुक्रवार को यंग इलेवन भागलपुर और नीमा के बीच खेला गया, जिसमें भागलपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाया, जिसके जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी नीमा की टीम 16 ओवर में 196 रन ही बना पाई। इस प्रकार इस क्रिकेट टूर्नामेंट में भागलपुर की टीम ने 24 रन से जीत हासिल करते हुए शील्ड पर अपना कब्जा जमाया। इस टूर्नामेंट के मैन ऑफ द मैच यंग इलेवन भागलपुर के खिलाड़ी सन्नी कुमार को घोषित किया गया, जिसने मैच में 168 रन तथा 3 विकेट घसीटे। वहीं विजेता एवं उपविजेता टीम के बीच मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मूल) के जिलाध्यक्ष सह शिक्षक संजय कुमार एवं बिहार पुलिस के जवान जितेंद्र कुमार साह के हाथों ट्रॉफी का वितरण किया गया। इस दौरान आयोजक समिति के सदस्य गिरधर, सौरभ, मनीष तथा नीतीश सहित अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments