पंकज सिंह की रिपोर्ट
संग्रामपुर (मुंगेर): प्रखंड क्षेत्र के रामपुर के बड़ौनियाँ मोड़ के समीप आयोजित चार दिवसीय 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ को हो गया। 18 मई से 21 में तक चलने वाले इस महायज्ञ की शुरुआत में महिलाओं एवं कन्याओं के द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश शोभा यात्रा की शुरुआत बड़ौनियाँ स्थित शिवालय से की गई। यह पूरे गांव का भ्रमण करते हुए रामपुर नहर मोड होते हुए रामपुर स्थित यज्ञ स्थल पर संपन्न हुई। गर्मी के मौसम में लगभग 4 किलोमीटर लंबी कलश शोभा यात्रा में शामिल महिलाओं एवं कन्याओं के लिए कई जगहों पर ग्रामीणों के द्वारा शीतल जल एवं शरबत की व्यवस्था की गई थी। यज्ञ स्थल पर पहुंचने के उपरांत वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ कलश को यज्ञ मंडप पर रखा गया। हरिद्वार से आए पंडितों के द्वारा पूरे विधि विधान से यज्ञ स्थल पर पूजा अर्चना की गई।आनंद ज्योति विकास सेवा संस्थान के सौजन्य से आयोजित इस चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ में संध्या के समय महात्मा संतोष संगम के द्वारा प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। सुबह के पहर में प्रतिदिन वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ हवन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...