आंधी से आम फल को नुकसान , वही बारिश से मूंग फसल को लाभ

आंधी से आम फल को नुकसान , वही बारिश से मूंग फसल को लाभ


पंकज सिंह की रिपोर्ट
संग्रामपुर ‌ मुंगेर   
      ‌‌ प्रखंड क्षेत्र में दो दिनों से शाम ढलते ही तेज हवा के साथ रुक रुक कर बारिश हो रही है । इस कारण आम जन को काफी नुकसान हुआ है । इस कारण विद्युत आपूर्ति काफी बाधित हुआ । शाम ढलते ही विद्युत आपूर्ति आंख मिचौली शुरू हो जाती है । तेज आंधी ने आम के पेड़ में लगे फल अधिक संख्या में गिर चुके हैं । राणाडीह गांव के अरविंद शर्मा ने बताया कि मेरे बगीचे मे लगभग 100 की संख्या में आम के पेड़ हौ ओर काफी संख्या में फल थे लेकिन इस आंधी ने सारे फल को नष्ट कर दिया  । बढौनीया  के राजन कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आम के पेड़ में मंजर आते समय बारिश ने पहले नुकसान किया और बाकी इस आंधी ने नष्ट कर दिया ।
                  वही रुक-रुक कर हो रहे बारिश ने तप भरी गर्मी से लोगों को राहत पहुंचा है ।  जहां तापमान 40 एवं 42 डिग्री था , सभी काफी परेशानी महसूस कर रहे थे । नदी तालाब एवं पोखर सूख चुका था । पशु पक्षी पानी पीने के काफी परेशान देख रहे थे । भूजल स्तर काफी गिर चुका था , चापाकल पानी देना बंद कर दिया था । सरकार द्वारा नल जल योजना काफी कमजोर साबित हो रहा है , वही इस बारिश से तापमान में काफी गिरावट हुआ है प्रखंड वासी काफी सुकून महसूस कर रहे हैं वहीं बारिश ने मूंग की फसल को काफी लाभ पहुंचाया है ।

Post a Comment

0 Comments