डीएम ने अस्पताल में लगाई फटकार,पैसा वसूली की मिली थी शिकायत

डीएम ने अस्पताल में लगाई फटकार,पैसा वसूली की मिली थी शिकायत

बांका:गुरुवार को स्वास्थ्य, पेयजल, की समस्या के लिए बैठक करने के बाद डीएम ने सीधे चांदन बअस्पताल का निरीक्षण किया गया। अस्पताल का निरीक्षण करते हुए सर्वप्रथम डीएम  प्रसव कक्ष पहुंचे तथा प्रसव कक्ष में कार्यरत सभी जीएनएम को पूछा कि लगातार प्रसव कराने के बदले पैसे लेने की बात सामने आ रही है।डीएम   द्वारा सिविल सर्जन  को निर्देश दिया गया कि जिस जीएनएम के विरुद्ध शिकायत है प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से बात कर दागी कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई करें।  पिछले दो माह से संस्थान में प्रसव में हो रही कमी को देखते हुए डीएम  के द्वारा प्रखंड उत्प्रेरक से दोनों माह का एएनसी का डाटा मांग कर प्रसव से मिलान किया गया, इसमें कुल एएनसी के विरूद्ध लगभग 70 प्रसव का भिन्नता पाई गई। इस पर जिला पदाधिकारी  के द्वारा प्रखंड उत्प्रेरक, को निर्देश दिया गया कि एक- एक आशा के द्वारा कराए गए प्रसव का समीक्षा कर कार्य में लापरवाही करने वाली आशा को चयन मुक्त करने के लिए जिला को सूची भेजने का निर्देश दिया गया। डीएम  के द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जो ममता प्रसव में पैसा लेती है उसको अविलंब चिंहित कर चयन मुक्त करने का  प्रस्ताव जिला को भेजा जाय। प्रभारी  को डीएम ने निर्देश दिया कि चिकित्सकों से रोस्टर के अनुसार डयूटी लीजिए तथा जो चिकित्सक ड्यूटी नहीं करना चाहते हैं उनका सूची सिविल सर्जन, बांका को भेज दिया जाय। बाद में डीएम द्वारा  के अस्पताल के हर एक  विभाग का निरीक्षण किया गया तथा जरूरी निर्देश दिया गया।  उनके द्वारा   हर हाल में संस्थागत प्रसव को बढ़ाने का निर्देश दिया गया। इस  कार्य में लापरवाही करने वाले सभी कर्मचारियों को चिन्हित करते हुए उस पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया। उन्होंने कड़े लहजे से कहा कि प्रसव कक्ष में गर्भवती महिलाओं से किसी भी तरह का अवैध वसूली करने वाले  कर्मियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।  सिविल सर्जन  एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा वार्ड में भर्ती मरीजों से सारी जानकारी ली गई। एक गर्भवती महिला से एम्बुलेंस ड्राईवर के द्वारा 200 रुपए ले लिए जाने की बात सामने आने पर जिला कार्यकम प्रबंधक महोदय के द्वारा चालक तथा ई एम टीको हटाने का निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन  एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा हीट वेव वार्ड का निरीक्षण किया गया तथा वार्ड में उपलब्ध दवाओं के बारे में पूछ ताछ किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन  एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा संस्थान में इडीएल के अनुसार उपलब्ध दवाओं के बारे में पूछा गया तथा उपलब्ध दवाओं की संख्या कम होने की बात बतायी गई तथा निर्देश दिया गया कि जिला दवा भंडार से सामंजस्य स्थापित करते हुए इडीएल के अनुसार दवा की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय।
निरीक्षण के दौरान  सिविल सर्जन महोदय  बीडीओ जिला कार्यक्रम प्रबंधक,  जिला प्रतिनिधि, सहित स्थानीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments