केंद्रीय टीम ने किया हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र का किया निरीक्षण

केंद्रीय टीम ने किया हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र का किया निरीक्षण

पंकज सिंह की रिपोर्ट
संग्रामपुर (मुंगेर): राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) के तहत बुधवार को प्रखंड के दीदारगंज पंचायत अंतर्गत कहुआ गांव स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का केंद्रीय टीम के द्वारा मरीजों को मिल रही चिकित्सकीय सहायता का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण टीम में डॉ राजेश पटेल एवं डॉ प्रमोद मिश्रा सामिल थे। केंद्रीय निरीक्षण टीम में आए चिकित्सकों को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसएस राय ने बुके देकर उनका स्वागत किया। निरीक्षण के दौरान केंद्र सरकार द्वारा गठित नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड की दो सदस्यीय टीम ने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के साफ सफाई सहित अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं की जांच और विश्लेषण किया गया। निरीक्षण के क्रम में स्वास्थ्य विभाग के पंजी संधारण से लेकर स्वास्थ्य केंद्र के गुणवत्ता मरीजों के उपचार में उपयोग की जाने वाली सामग्री, दवाई के रखरखाव मरीज से चिकित्सकों का व्यवहार पेयजल की व्यवस्था बिजली आपूर्ति की व्यवस्था स्वास्थ्य केंद्र में नियुक्त आशा एवं एएनएम के कार्य सहित मरीज को किस तरह से स्वास्थ्य केंद्र में देखभाल की जाती है। गर्भवती महिलाओं के प्रसव की व्यवस्था आदि की जानकारी ली गईं। मौके पर उपस्थित प्रभारी चिकित्सा डॉ श्री राय ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में राष्ट्रीय मापदंडों के अनुरूप टीम के द्वारा रिपोर्ट ली गई है इस निरीक्षण के आधार पर अगर मापदंडों के अनुरूप सब कुछ सही पाया गया तो हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में मरीजों के लिए अतिरिक्त सुविधाएं दी जाएगी मरीज के इलाज में उपयोग आने वाले और भी संसाधन बढ़ाए जाएंगे। निरीक्षण के क्रम में जो भी चीज पाई गई है बिंदु बार उसे नोट किया गया है। वही इस मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, एएनएम, आशा कार्यकर्ता, कहुआ गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सह भाजपा जिला पंचायती राज प्रकोष्ठ के संयोजक रामखेलावन शर्मा आदि मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments