पुरानी रंजिश में असमाजिक तत्व के लोगों ने रात के अंधेरे में दो अलग-अलग नर्सरी में मचाया उत्पात

पुरानी रंजिश में असमाजिक तत्व के लोगों ने रात के अंधेरे में दो अलग-अलग नर्सरी में मचाया उत्पात

रजौन,बांका: भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर अवस्थित रजौन थाना क्षेत्र के रजौन बाजार पेट्रोल पंप व टिंकू सिंह लाइन होटल के समीप अवस्थित एक ही मालिक के दो अलग-अलग नर्सरी में विगत गुरुवार की देर रात्रि कुछ असामाजिक तत्व के लोगों ने जमकर उत्पात मचाते हुए हजारों आम के पौधों को नष्ट कर दिया है, जिससे पीड़ित नर्सरी संचालक को करीब 8 लाख रुपए से भी अधिक की आर्थिक क्षति हुई है। इस घटना के पीछे पुराना विवाद बताया जा रहा है। इस घटना के सम्बंध में अनुकल्प नर्सरी के संचालक सह रजौन बाजार के शांति नगर कॉलोनी निवासी ओंकार प्रसाद सिंह के पुत्र नृपनंदन कुमार ने शुक्रवार को रजौन थाना में लिखित आवेदन देकर एक नामजद सहित 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस सम्बंध में अनुकल्प नर्सरी के संचालक नृपनंदन कुमार ने रजौन थाना में लिखित आवेदन देकर कहा है कि वे प्रतिदिन की भांति अपने नर्सरी में 9 मई दिन गुरुवार की रात्रि में सोए हुए थे, अचानक करीब 12:30 बजे के आसपास जब उनकी नींद खुली तो उन्हें नर्सरी के पिछले हिस्से में कुछ टूटने की आवाज आ रही थी, जिसके बाद उन्होंने पीछे जाकर देखा तो 2-3 लोग उनके नर्सरी में लगे फलदार आम के पौधों को तोड़ रहे थे, इसको देखकर जब उन्होंने आवाज लगाया तो वे लोग भाग खड़े हुए। इस दौरान पीछा करने पर एक व्यक्ति की पहचान नवटोलिया ग्राम निवासी डब्लू यादव के रूप में हुई है। पीड़ित नर्सरी संचालक ने बताया है कि असमाजिक तत्व के लोगों ने उनके दोनों नर्सरी में लगे ढाई हजार से भी अधिक 4 वर्ष के फल
दार आम के पौधों को नष्ट कर दिया है। इससे उन्हें करीब 8 लाख रुपए से भी अधिक की आर्थिक क्षति हुई है। पीड़ित नर्सरी संचालक ने इस घटना को लेकर कानूनी कार्रवाई करते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है।

रिपोर्ट: केआर राव

Post a Comment

0 Comments