बांका:चांदन प्रखंड मुख्यालय से दो किलोमीटर दूरी पर स्थित बिरनिया पंचायत के हरिजन बहुल गांव गोपडीह में गुरुवार सुबह बिजलीं करेंट लगने से एक व्यक्ति की मौत।हो गयी। बताया जाता है की गोपडीह निवासी 50 बर्षीय टेकलाल दास अपने ही घर में पंखे का तार जोड़ रहा था।उसी दौरान तार में लीकेज होने के कारण वह करेंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गयी।परिवार के लोगो द्वारा आनन फानन में उसे अस्पताल लाया जहां उसकी हालत नाजुक देख कर उसे देवघर रेफर कर दिया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके मौत से उसका सारा परिवार सदमे में आ गया। उसकी पत्नी एंव पुत्रो का रो रो कर बुरा हाल था। वह अपने परिवार का अकेला कमाने वाला सदस्य था। मृतक टेकलाल ने पिछले साल अपनी बेटी की शादी किया था। जबकि एक पुत्र दीनदयाल दास शादीशुदा और छोटा पुत्र गुरुदयाल दास की शादी नही हुई है। देवघर में ही मृतक के स्वजनों का फर्द बयान लेकर पोस्टमार्टम किया गया है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...