रोड़ नही तो वोट नही

रोड़ नही तो वोट नही



मतदान का बहिष्कार करते बौद्ध बारवाँ के मतदाता
चम्पारणनीति/बेतिया(प.च.)  
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत बाल्मीकि नगर 1 एवं पश्चिमी चम्पारण 2 मे आज 25 मई को प्रशासनिक तैयारियों के साथ शान्ति पूर्ण व निष्पक्ष तरीकों से चुनाव सम्पन्न हो गया।
      प्रशासनिक विधि व्ययस्था एवं तैयारियों की दावा के बावजूद दर्जनों मतदान केन्द्रों पर चिलचिलाती धुप व गर्मी को झेलेते हुए कतार बद्ध मतदाता परेशान व नाराज दिखे और व्यवस्था पर सवाल उठा रहे थे।
      वही सिकटा-मैनाटाँड विस क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 74 बौद्ध बारवाँ गाँव के ग्रामीणों ने मतदान का विरोध जताते हुए क्षेत्र में विकास नही होने को लेकर मतदान का पूर्णतः बहिष्कार कर दिया। मिली जानकारी अनुसार उच्च अधिकारियों के लाख प्रयासों के बावजूद शाम चार बजे तक एक भी मतदाता मतदान नही कर सके थे। ग्रामीणों की मुख्य माँग सड़क थी जो कि बास्ठा गाँव से बौद्ध बारवाँ गाँव को जाती है। ग्रामीणों के अनुसार पिछले पच्चीस सालों से स्थानीय मुखिया, विधायक और सांसद द्वारा केवल आश्वासन मिलता रहा है और वह सड़क बिल्कुल जर्जर हो चुका है। जिस पर पैदल चलना भी आज मुसीबत बन चुका है।
    .

Post a Comment

0 Comments