शिलान्यास के दो साल बाद भी नहीं हो सका सड़क निर्माण

शिलान्यास के दो साल बाद भी नहीं हो सका सड़क निर्माण

पंकज सिंह की रिपोर्ट

संग्रामपुर (मुंगेर): संग्रामपुर प्रखंड के ददरीजाला पंचायत अंतर्गत रतनपुरा गांव के वार्ड संख्या 16 एवं 17 को जोड़ने वाली सड़क शिलान्यास के करीब 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं बन पाया है। वर्ष 2022 में स्थानीय विधायक राजीव कुमार सिंह के द्वारा इस सड़क का शिलान्यास काफी तामझाम के साथ किया गया था। लेकिन शिलान्यास के बाद इस सड़क की ओर किसी का भी ध्यान आकर्षित नहीं हुआ। नतीजा शिलान्यास के 2 साल होने को आए लेकिन सड़क का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पाया। सूखे के दिनों में तो ग्रामीण सड़क की दुर्दशा दिखाई नहीं देती जैसे ही हल्की बारिश होती है वैसे ही जर्जर सड़क की बदहाली दिखने लगती है। लोगों के आवागमन कीचड़ युक्त सड़क से करना मजबूरी है। बताते चलें कि रतनपुरा गांव की आबादी करीब दो से ढाई हजार के बीच है लेकिन गांव में प्रवेश करने वाले मुख्य सड़क कीचड़ और दलदली के नीचे दबी जा रही है। गांव के लोग इस कीचड़ युक्त सड़क को पार कर ही अपने गांव से बाहर निकल पाते हैं। साथ ही साथ स्कूली बच्चे भी इस दलदली एवं कीचड़ को पार कर स्कूल जाने को मजबूर है। कारण यह है कि मध्य विद्यालय रतनपुर के बगल का यह सड़क बारिश की हल्की बूंदे भी नहीं झेल पाती। मंगलवार के मध्य रात्रि से लगातार बुधवार की सुबह तक हुई तेज बारिश से इस सड़क की दुर्दशा लोगों के सामने उभर कर आई। शिलान्यास के 2 साल बीत जाने के बावजूद भी सड़क के निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों में इस बात को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है। स्थानीय ग्रामीण जय किशोर मण्डल अंत लाल मांझी विजय सिंह, शंकर सिंह, दारा मंडल, शिवचरण मांझी, सुशीला देवी आदि ने कहा कि जब चुनाव नजदीक आता है तो यह सड़क प्रमुख चुनावी मुद्दा बनता है नेता आते हैं और सड़क बनाने की बात कह कर यहां से जाते हैं। लेकिन चुनाव बीत जाता है सड़क नहीं बन पाता हैं। जनता का मुंह बंद करने के लिए शिलान्यास का दिखावा किया गया है अगर सड़क निर्माण की सच में नियत होती तो अब तक सड़क बन चुकी रहती सड़क पर साधारण बारिश में भी जल जमाव की स्थिति बन जाती है। जिससे आने जाने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि तीन दशक बीत जाने के बावजूद भी पूर्ण रूप से इस सड़क का निर्माण नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर पदाधिकारीयों तक गुहार लगाया गया है। लेकिन सड़क निर्माण की दिशा में कोई भी पहल नहीं हो पाया। विदित हो कि नगर पंचायत संग्रामपुर अंतर्गत कुसमार पंचायत का संपूर्ण भाग एवं झिकुली पंचायत के आंशिक भाग को मिलाकर नगर पंचायत का निर्माण हुआ है। ऐसे में झिकुली पंचायत अंतर्गत रतनपुरा गांव नगर पंचायत से कट कर प्रखंड के ददरीजाला पंचायत में शामिल किया गया है। 2 वर्ष पूर्व रतनपुरा गांव झिकुली पंचायत अंतर्गत आता था। जहां महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत रतनपुरा गांव में पीसीसी सड़क के निर्माण के लिए इस सड़क का शिलान्यास स्थानीय विधायक राजीव कुमार सिंह के द्वारा वर्ष 2022  में किया गया था। नगर पंचायत से कट कर ददरीजाला पंचायत में सामिल होने के बावजूद भी अब तक इस सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है।


Post a Comment

0 Comments