खेती पर प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन

खेती पर प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन

चम्पारणनीति/बेतिया (पश्चिमी चम्पारण)         *कृषि विज्ञान केंद्र माधोपुर के द्वारा श्री अन्न  की खेती पर प्रक्षेत्र दिवस का किया गया आयोजन* 




कृषि विज्ञान केंद्र माधोपुर द्वारा मोटे अनाज पर प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया । केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ अभिषेक प्रताप सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम पोषक अनाज मूल्य श्रृंखला एवं उत्कृष्ट केंद्र डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय एवम कृषि विज्ञान केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम के तहत कृषि विज्ञान केंद्र माधोपुर के प्रक्षेत्र में मोटे अनाज की प्रजाति प्रत्यक्षण के रूप में मडवा ,चीना एवम अन्य लघु मिलेट की विभिन्न प्रजातियां को लगाया गया है। साथ ही मझौलिया प्रखंड के प्रगतिशील किसान श्री अवधेश कुमार झा के खेत में भी अग्रिम पंक्ति प्रत्यक्षण के रूप में भी लगाया गया । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है मोटे अनाज जो की विलुप्त होने के कगार पर है एवम बदलते जलवायु की दृष्टिकोण से उनकी खेती को बढ़ावा देना है तथा उन्हें अपने भोजन में भी शामिल करना है जो कि स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से बहुत ही लाभदायक है। कार्यक्रम के दौरान डा अनुपम अमिताभ सहायक प्राध्यापक एस आर आई एवं सह-प्रधान अन्वेषक मिले प्रोसेसिंग ने बताया की लोगों को अब मोटे अनाज की ओर लौटने के लिए सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत प्रेरित किया जा रहा है।  इसको लेकर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं । उन्होंने यह भी बताया कि किसानों को मोटे अनाजों की प्रसंस्करण में जो दिक्कतें आती हैं उसको लेकर के पोशक अनाज मूल्य श्रृंखला एवं उत्कृष्ट केंद्र डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय द्वारा भविष्य में कृषि विज्ञान केंद्र को यंत्रों की उपलब्धता करवाई जाएगी ताकि मोटा अनाज कटाई के बाद प्रसंस्करण के किसानों को लाभकारी सिद्ध होगा। साथ ही बदलते हुए जलवायु को देखते हुए हमें ऐसी फसलों का चयन करना है परियोजना में कार्य कर रहे रोहित कुमार, वाई पी 2 ने बताया कि मोटा अनाज हमारे लिए लाभदायक है साथ ही साथ उनमें लागत कम हो और सिंचाई की कम आवश्यकता पड़े। कार्यक्रम के दौरान केंद्र की वैज्ञानिक डॉक्टर रीता देवी यादव, सत्येंद्र नाथ सिंह एवं शोधकर्ता डॉ अभिषेक रंजन , शिवम कुमार, अवधेश कुमार ,मनोज कुमार , दिलखुस कुमार, सैलेंद्र कुमार, कमलेश कुमार सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे साथ में अन्य सहकर्मी भी उपस्थित है।

Post a Comment

0 Comments