रजौन को मिली अग्निशमन वाहन, क्षेत्र में खुशी की लहर

रजौन को मिली अग्निशमन वाहन, क्षेत्र में खुशी की लहर

रजौन,बांका:प्रखंड में लंबे प्रतीक्षा के बाद प्रशासन द्वारा अग्निशमन वाहन एवं वाहन चालक के साथ-साथ एक अग्निक एवं दो गृहरक्षक की प्रतिनियुक्त किए जाने की खबर है। इस सम्बंध में वरीय जिला समादेष्टा सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी भागलपुर द्वारा जारी कार्यालय आदेश पत्र में कहा गया है कि अग्नि प्रवण काल एवं बांका जिला के 2 एमटी वाहन ऑफरोड होने की स्थिति को देखते हुए अग्निशामालय भागलपुर से 1 स्मॉल वाटर टेंडर वाहन संख्या बीआर 10 जीबी 4740 को बांका जिले के कर्मी अग्निक चालक 418 महताब आलम, नवनियुक्त अग्निक 1056 सुजीत कुमार सिंह एवं 2 गृहरक्षक के साथ बांका जिला अंतर्गत रजौन थाना में अगले आदेश तक प्रतिनियुक्त किया जाता है। इधर अग्निशमन वाहन मिलने के साथ-साथ अग्निशमन विभाग के कर्मियों की नियुक्ति की सूचना के बाद प्रखंड क्षेत्र में खुशी की लहर देखी जा रही है।

Post a Comment

0 Comments