रजौन/बांका: विद्यालय में स्वच्छता पूर्ण वातावरण में मेनू के अनुसार समय पर सुंदर व सुपाच्य मध्याह्न भोजन बने इसके लिए प्रखंड के सभी पंचायतों के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय की रसोईयों को क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण दिए जाने की खबर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के विभिन्न पंचायतों को अलग-अलग समूह में बांटकर तीन अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग दिन यह प्रशिक्षण दिया गया है, जिसमें विगत 13 मई दिन सोमवार को मध्य विद्यालय नवादा में प्रखंड के नवादा-खरौनी, सकहारा, धायहरना-महगामा, अमहारा-हरचंडी तथा तिलकपुर सहित पांच पंचायत के रसोइयों को प्रशिक्षण दी गई। वहीं 14 मई दिन मंगलवार को संझा-श्यामपुर, सिंहनान, राजावर, खैरा, मझगांय-डरपा सहित पांच पंचायत के रसोइयों को प्रोन्नत मध्य विद्यालय संझा में तथा 15 मई दिन बुधवार को प्रखंड के धौनी-बामदेव, भवानीपुर-कठौन, मोरामा-बनगांव, चिलकावर-असौता, रजौन, ओड़हारा, पड़घड़ी-लकड़ा, कठचातर-लीलातरी सहित 8 पंचायतों के रसोइयों को प्रखंड संसाधन केंद्र धौनी बीआरसी परिसर में प्रशिक्षण दी गई। बुधवार को धौनी बीआरसी परिसर में प्रशिक्षण का शुभारंभ रजौन बीईओ कुमार पंकज ने किया। प्रारंभिक विद्यालयों के रसोईया को प्रशिक्षण मुख्य रूप से एमडीएम आरपी सतीश कुमार, यूएमएस भूसिया की रसोईया पुनीता कुमारी एवं मध्य विद्यालय उपरामा की रसोईया शबरी देवी दे रही थी। लघु फिल्म के माध्यम से प्रखंड के सभी प्रारंभिक विद्यालय की रसोईयों को विद्यालय की साफ सफाई, मेनू के अनुसार समय पर मध्याह्न भोजन बनाने से लेकर बच्चों के बीच खिलाने आदि का प्रशिक्षण ऑन-द-स्पॉट भौतिक एवं लघु फिल्म के माध्यम से दिया जा रहा था। प्रशिक्षण के क्रम में बीईओ कुमार पंकज ने भी रसोइयों को घर परिवार की तरह अपना बच्चा समझकर मेनू के मुताबिक मध्याह्न भोजन बनाने से लेकर खिलाने तक का टिप्स दे रहे थे। प्रशिक्षण के क्रम में बीआरसी प्रधान लेखा सहायक मोहम्मद कमरेज आलम, बीपीएम गौरव कुमार, एमडीएम आरपी सह डाटा इंट्री ऑपरेटर कुंदन कुमार, बीआरपी मनोरंजन कुमार सिंह, शीला कुमारी, संजय झा, डाटा इंट्री ऑपरेटर चांदनी, प्रखंड साधन शिक्षक विनय प्रसाद, नवीन चंद्र झा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। एमडीएम आरपी सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड के 178 प्रारंभिक विद्यालयों के कुल 486 रसोईया को मध्य विद्यालय नवादा बाजार, प्रोन्नत मध्य विद्यालय संझा एवं बुधवार 15 मई को अंतिम दिन धौनी बीआरसी परिसर में प्रशिक्षण दिया गया। इस तरह से प्रखंड के सभी रसोइयों को तीन स्थानों पर कैंप करते हुए लघु फिल्म के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया है।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...