शादी की नीयत से नाबालिग लड़की का अपहरण का मामला पहुंचा थाना, छानबीन में जुटी पुलिस

शादी की नीयत से नाबालिग लड़की का अपहरण का मामला पहुंचा थाना, छानबीन में जुटी पुलिस

रजौन/बांका: रजौन थाना क्षेत्र के एक गांव से कोचिंग के लिए रजौन बाजार आई हुई एक नाबालिग लड़की की शादी की नीयत से बहला-फुसलाकर अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बंध में पीड़ित पिता ने रजौन थाना में लिखित आवेदन देकर कहा है कि उसकी लड़की 9 मई दिन गुरुवार की सुबह कोचिंग जाने की बात कहकर रजौन गई थी, लेकिन दिन के 11 बजे तक जब वह वापस घर नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन शुरू की गई, इस दौरान पता चला कि गांव के ही अभिनव कुमार उर्फ छोटू ने उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर शादी की नीयत से अगवा कर लिया है। वहीं इसको लेकर जब उक्त लड़के के घर पर पहुंचकर उसके परिजनों को बोलने गए तो उसकी मां गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने को उतारू हो गई। इसको लेकर पीड़ित ने थाना में लिखित आवेदन देकर इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए अपनी पुत्री के सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। इधर, मामला थाना पहुंचने के बाद रजौन पुलिस छानबीन में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments