मतदाताओं की चुप्पी से उम्मीदवारों की पसीना छुट्टी

मतदाताओं की चुप्पी से उम्मीदवारों की पसीना छुट्टी

चम्पारणनीति/बेतिया(प.च.) जिला अन्तर्गत दोनो लोकसभा 1. बाल्मीकि नगर एवं 2. पश्चिमी चम्पारण बेतिया में आगामी सप्ताह के 25 मई को चुनाव होने जा रहा है। वही चुनाव विषयक समस्त तैयारी पुरा करने का प्रशासनिक स्तर पर दावा की जा रही है। उधर पिछले करीब दो महीने से स्वीप अभियान के तहत व्यापक पैमाने पर मतदाताओं को जागरूक करने तथा मतदान की औसत बढ़ाने हेतू विभिन्न गतिविधियों/कार्यक्रमों का आयोजन की जा रही है।
        ...लेकिन क्षेत्र भ्रमण व चौक चौराहे पर चल रही चर्चाओं तथा मतदाताओं की चुप्पी साधने को लेकर कई दिग्गज उम्मीदवारों की पसीने छुटने लगे है। वही ग्रामीण सूत्रों व विश्लेषकों अनुसार यह बताया जा रहा है कि इस बार का चुनाव तथा मतदान कुछ मायने रखेगा। क्योंकि मतदाता खुलकर सामने नही आ रहे है। सबको जिताने तथा हराने की बात कह रहे है लेकिन स्टार प्रचारकों एवं छुटभैया नेताओं और तथाकथित समर्थकों के जाने के बाद कुछ अलग ही तस्वीर सामने आ रही है।
         वस्तुतः यह कहना कोई अतिशयोक्ति नही होगी कि इस बार लोकसभा चुनावी तस्वीर कुछ अलग ही दिख रही है। जिसको लेकर प्रत्याशियों चेहरे मुरझाने लगी है। चाहे जो भी हो इस बार तो ..... जात-पात, मंदिर-मस्जिद, दल-धर्म से उपर उठकर बेरोजगारी, विकास की बयार बह रही है। अब तो मतदाता मालिक ही तय करेगें कि कौन बनेगा उनका प्रतिनिधि (सांसद) और आगामी
           

Post a Comment

0 Comments