बांका:चांदन प्रखंड मुख्यालय के वार्ड 11 के ठाकुरवाड़ी से रेलवे स्टेशन तक जाने वाली पर इन दिनों गंदे नाली के पानी बह रहा है। हल्की बारिश के कारण पूरे बाजार का कूड़ा कचरा सहित गंदे पानी से बच बजाते कीड़े युक्त कीचड़ इस रास्ते पर जमा हो जाता है। ठाकुरबारी से करीब 50 मीटर की दूरी तक यह सड़क नरक में तब्दील हो गया है । इस सड़क से गुजरने वाले रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्री के अलावे मानिकपुर,कोडाडीह, बिशनपुर,गोड़ियारी, गांव जाने का वही एक रास्ता है। जिससे गुजरने वाले लोगो और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। साथ ही साथ सड़क के दोनों किनारे दुकानदार और परिवार के लोग भी इस गंदगी से काफी परेशान है। उन्हें घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। खासकर ट्रेन आने और जाने के समय में इस रास्ते पर काफी भीड़ होती है। जिससे लोग इस कीचड़ युक्त रास्ते से आते जाते हैं। इतना ही नहीं छोटे वाहन,मोटरसाइकिल, ई रिक्शा, ओटो के चालक भी इसी रास्ते से अपना वाहन लेकर स्टेशन तक ले जाते हैं। जिसके पहिए से कीचड़ सड़क के किनारे की दुकानों तक चला जाता है। इस संबंध में कई बार स्थानीय पदाधिकारी को भी दिखाया गया है। स्थानीय लोगों में मनोज तिवारी, सोनेलाल तिवारी,अरुण मिस्त्री,शिवशंकर शर्मा,भागीरथ कोड़ा,रामचन्द्र मिस्त्री,अभय चन्द्र आजाद का कहना है कि बाजार की नाली का आधा अधूरा बने के कारण इस सड़क की यह दुर्दशा है। अगर नाली का निर्माण ढक्कन के साथ कुछ और दूरी तक कर दिया जाता तो यह समस्या नही होती। इस संबंध में मुखिया अनिल कुमार औऱ प्रमुख रवीश कुमार ने कहा कि जल्दी ही इस समस्या का निदान कर दिया जाएगा।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...