दो दिनों से हो रही है बारिश , तापमान में आई गिरावट , किसानों के खिले चेहरे

दो दिनों से हो रही है बारिश , तापमान में आई गिरावट , किसानों के खिले चेहरे


पंकज सिंह की रिपोर्ट

संग्रामपुर: मुंगेर दो दिनों से हो रहे झमाझम बारिश से जहां एक तरफ लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिली है , साथ ही साथ धूप एवं गर्मी से मुरझा रहे मक्का एवं मूंग सहित अन्य गरमा फसलों में जान आ गई है । जानकारों ने बताया कि करीब प्रखंड क्षेत्र में 500 हेक्टेयर में मूंग की खेती की गई है । वही मक्का फसल भी करीब डेढ़ सौ हेक्टेयर में लगाया गया है  । वैशाख मास में कड़ाके की धूप एवं गर्मी से पौधे जलने लगे थे । खेतों की हालत देख किसानों को यह चिंता सताने लगा था की यदि वारिस नहीं होती है तो मेहनत के साथ-साथ पूंजी भी डूब जाएगी । वही दो दिनों से हो रहे बारिश से फसलों में जान आ गई है किसान राजन सिंह , अनुज शर्मा , त्रिलोचन सिंह , विनय सिंह  , अरविंद शर्मा , दयानंद शर्मा दिलीप शर्मा एवं जय राम शर्मा ने बताया कि खेतों को संचित कर मूंग एवं मक्का फसल लगाए थे , अत्यधिक धूप एवं गर्मी के कारण पौधे में कोई प्रगति नहीं दिख रहा था । लेकिन इस बारिश से लगे फसलों के लिए अमृत साबित हो रहा है । वहीं किसानों ने बताया कि अत्यधिक गर्मी के कारण पशुओं एवं पक्षियों को पीने के लिए व्याकुलता था जो अब नदियों में पानी बहना शुरू हो चुका है । प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत दो नदियां हैं। पहला बंधुआ नदी दूसरा बएहलरनई नदी तो इस क्षेत्र का जीवन दाहिनी है। जिसके कारण भूजल स्तर संतुलन में रहता था लेकिन इन नदियों से बालू उठाव के कारण अब संतुलन बिगड़ दिख रहा है जिससे भारी परेशानी होने की संभावना महसूस किया जा रहा है ।

Post a Comment

0 Comments