डीएम ने पानी की समस्या जल्दी दुर करने का दिया निर्देश

डीएम ने पानी की समस्या जल्दी दुर करने का दिया निर्देश

बांका:भीषण गर्मी के कारण पेयजल की समस्या से परेशान आमजनों की समस्या के समाधान को लेकर  चांदन प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन के सभागार में डीएम अंशुल कुमार द्वारा समीक्षात्मक बैठक गुरुवार को आयोजित किया गया।बैठक में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के अलावे सभी जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में डीएम ने पंचायतवार सभी मुखिया एवं पंसस सदस्यों से उनके क्षेत्र में पड़ने वाले ख़ासकर महादलित टोलों के नलजल और चापानल की स्थिति की जानकारी प्राप्त किया। प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार ने चांदन वासियो के पेयजल की समस्या को लेकर जिलाधिकारी से चांदन में पूर्व से बने पीएचईडी विभाग द्वारा जल मीनार को पुनः चालू कराने की मांग किया,साथ ही वार्ड नम्बर 10 मुस्लिम टोला के समीप हाई वोल्टेज तार के काफी नीचे से गुजरने के कारण उत्पन्न हो रही समस्या के संबंध में डीएम ने हटवाने का आश्वासन दिया। समीक्षा बैठक के बाद अस्पताल पहुंचकर डीएम ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत चल रहे शिविर की व्यवस्थाओं को जाना और सभी कर्मियों को अच्छे से कार्य करने का निर्देश दिया। इस मौके पर डीटीओ सह प्रभारी पदाधिकारी प्रेमकांत सूर्य, डीडीसी अंजनी कुमार, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी और बिजली विभाग के अधिकारी, बीडीओ राकेश कुमार,सीओ रविकांत कुमार सिंह,

सीडीपीओ बन्दना दास, बीपीआरओ हिमांशु शेखर सहित सभी सभी प्रखंड कर्मी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments