डीएम ने रजौन पहुंचकर पंचायत प्रतिनिधियों से रूबरू होते हुए पेयजल सहित अन्य समस्याओं को लेकर की समीक्षा बैठक

डीएम ने रजौन पहुंचकर पंचायत प्रतिनिधियों से रूबरू होते हुए पेयजल सहित अन्य समस्याओं को लेकर की समीक्षा बैठक

रजौन/बांका: बांका डीएम अंशुल कुमार ने बुधवार 15 मई को रजौन प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन के सभागार परिसर में विभाग के सभी अधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों के बीच पहुंचकर भीषण गर्मी को देखते हुए गंभीर जल संकट, नल जल, पेयजल, चापाकल आदि से संबंधित समीक्षा बैठक की है। इस समीक्षात्मक बैठक में पंचायत वार सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्यों द्वारा उठाए गए गंभीर पेयजल संकट, नल जल, खराब पड़े सरकारी हैंडपंप के सवालों पर डीएम अंशुल कुमार ने स्वयं संज्ञान लेते हुए पंचायत के टेक्नीशियन से लेकर पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता रंजीत कुमार, सहायक अभियंता नीतीश कुमार, कनीय अभियंता सुकेश कुमार को पेयजल की गंभीर समस्याओं के निदान के सम्बंध में अप-टू-डेट पंजी पर संधारित करते हुए जल्द मरम्मत करने की दिशा में सार्थक पहल का आदेश दिए हैं। इस दौरान प्रखंड के कई पंचायतों के मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधियों ने अपने पंचायत के वार्ड, टोलों एवं मोहल्ले में गंभीर जल संकट, टूटे-फूटे नल जल पाइप, खराब पड़े सरकारी हैंड पंप आदि समस्याओं से डीएम को अवगत कराया, जिसके बाद डीएम अंशुल कुमार ने चलंत टीम और दल गठित करते हुए सारे खराब पड़े नल जल, सरकारी हैंड पंप आदि को जल्द से जल्द मरम्मत करने का आदेश मौके पर उपस्थित पीएचईडी विभाग के अधिकारियों आदि को दिए हैं। इस समीक्षात्मक बैठक के क्रम में प्रमुख रूबी कुमारी, उप प्रमुख गुड्डू राजा डीडीसी अंजनी कुमार, डीआरडीए डायरेक्टर सह स्मार्ट विलेज नोडल पदाधिकारी अंकित कुमार, डीपीआरओ रवि कुमार, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी अरविंद कुमार, बीडीओ राजकुमार पंडित, सीओ कुमारी सुषमा, बीपीआरओ दीपशिखा, मनरेगा पीओ अमित कुमार, बीईओ कुमार पंकज, एमओ मंजीत महेश्वरी, सीडीपीओ फिरदौस शेख, सकहारा विद्युत स्टेशन कनीय अभियंता राजाराम प्रसाद, बीसीओ प्रफुल्ल चंद्र सिन्हा, सन्नी कुमार सहित प्रखंड स्तर के सभी विभाग के पदाधिकारी, सभी पंचायत के मुखिया, मुखिया प्रतिनिधि, पंचायत समिति सदस्य, विकास मित्र, पंचायत सचिव के साथ-साथ सभी पंचायतों के तकनीकी सहायक आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। प्रखंड मुखिया संघ सचिव सह ओड़हारा पंचायत के मुखिया प्रवीण कुमार सिंह ने डीएम को बताया है कि बिजली से संबंधित समस्या को लेकर जब विद्युत विभाग के कर्मियों को फोन किया जाता है तो मौके पर कोई फोन रिसीव तक नहीं करता है। इसको डीएम ने गंभीरता से लेते हुए मौके पर उपस्थित सकहारा विद्युत स्टेशन के विद्युत कनीय अभियंता राजाराम प्रसाद के मोबाइल को लेकर सर्च करने लगे। प्रखंड के सिंहनान पंचायत में नल जल, चापाकल की गंभीर समस्या को लेकर सिंहनान पंचायत के मुखिया रवींद्र वर्मा व पंचायत समिति सदस्य उदय पासवान ने आवाज उठाया। वहीं समीक्षा बैठक के क्रम में पड़घड़ी-लकड़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोज सिंह ने वार्ड नंबर- 12 दौना गांव में चल रहे गंभीर पेयजल की समस्या को उठाया, इसके साथ ही प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सह मझगांय-डरपा पंचायत के मुखिया मृत्युंजय कुमार, प्रखंड मुखिया संघ उपाध्यक्ष सह भवानीपुर-कठौन पंचायत के मुखिया मनोज दास, धौनी-बामदेव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार उर्फ टिंकू सिंह, रजौन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि फुलेश्वर हरिजन, नवादा-खरौनी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि दयाशंकर सिंह, हरचंडी-अमहारा पंचायत के मुखिया भैरो सिंह कुशवाहा ने भी अपने-अपने पंचायतों में भीषण गर्मी के बीच चल रहे गंभीर पेयजल संकट को लेकर खराब पड़े हैंड पंप आदि की समस्या को उठाया है। समीक्षा बैठक के क्रम में डीएम ने मौके पर उपस्थित सभी पंचायत प्रतिनिधियों से आपदा से संबंधित भी जानकारी ली है। इस दौरान कई पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों ने आपदा से मिलने वाली राशि नहीं मिलने की शिकायत की। इस क्रम में नवादा-खरौनी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दयाशंकर सिंह ने डीएम को जानकारी देते हुए बताया कि विगत 17 अप्रैल की रात्रि करीब 8:30 बजे जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों ने नवादा बाजार के राजा साह को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। जम्मू कश्मीर प्रशासन द्वारा आपदा राहत कोष से मृतक की पत्नी सुमन देवी को मिला चेक बैंक में जमा करने के 15 दिन बाद भी लौटा दिया गया है। जिसे डीएम ने स्वयं संज्ञान लेते हुए तुरंत बैंक के वरीय अधिकारियों से बात की है। इस मौके पर मृतक राजा साह की पत्नी सुमन देवी अपने पिता एवं छोटे बच्चों के साथ आए हुए थे। समीक्षा बैठक के बाद वापस लौटने के क्रम में डीएम अंशुल कुमार ने रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। सीएचसी के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने मुख्य रूप से आउटडोर इंडोर, प्रसव कक्ष आदि का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर अनीता कुमारी, डीपीएम ब्रजेश कुमार, मूल्यांकन अनुश्रवण पदाधिकारी मुकेश कुमार, आयुष्मान भारत के पवन कुमार, सीएचसी प्रभारी डॉ. ब्रजेश कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी डॉक्टर, एएनएम, स्वास्थ्य कर्मी आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट:के आर राव

Post a Comment

0 Comments