ऑटो चालक हत्याकांड का मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार, अन्य आरोपी के गिरफ्तारी में छापेमारी चला रही पुलिस

ऑटो चालक हत्याकांड का मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार, अन्य आरोपी के गिरफ्तारी में छापेमारी चला रही पुलिस

रजौन/बांका:भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर रजौन थाना क्षेत्र के राजावर चौक पर विगत 20 अप्रैल को विनोद यादव (35 वर्ष) नामक एक ऑटो चालक की हुई नृशंस हत्या का मुख्य आरोपी पंचू यादव को रजौन पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया है। इस घटना के मुख्य आरोपी पंचू यादव को रजौन पुलिस ने पुनसिया-इंग्लिश मोड़ सड़क मार्ग के अजीत नगर पहाड़ के समीप से गिरफ्तार किया है, हालांकि इस घटना के अन्य कई आरोपी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं, लेकिन रजौन पुलिस ने कहा है कि मुख्य आरोपी के बाद अब अन्य आरोपी भी पुलिस के गिरफ्त में होंगे। बता दें कि विगत 20 अप्रैल को अपराधियों ने धारदार तेज हथियार से सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर खिड्डी ग्राम निवासी उपेंद्र यादव के ऑटो चालक पुत्र विनोद यादव की निर्मम हत्या कर दी थी। इधर इस घटना के विरोध में मृतक के परिजनों सहित ग्रामीणों ने शव को मुख्य सड़क मार्ग पर शव को रखकर यातायात पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया था और हथियारों की गिरफ्तारी सहित मुआवजे की मांग करने लगे थे। करीब 2 घंटे तक यातायात पूरी तरह अवरुद्ध रहने से सड़क के दोनों ओर करीब दो किलोमीटर तक छोटी-बड़ी वाहनों की लंबी कतारे लग गई थी। घटना की खबर मिलते ही रजौन पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार व थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार भारी मात्रा में महिला व पुरुष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे और परिजनों को समझाने बुझाने व उचित मुआवजा के साथ-साथ हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी करने के आश्वासन पर किसी तरह यातायात सुचारू कराया था। इधर रजौन पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

Post a Comment

0 Comments