विवाद के कारण स्कूल की चहारदीवारी का काम रुका।

विवाद के कारण स्कूल की चहारदीवारी का काम रुका।

बांका:चांदन प्रखंड के बिना चाहरदीवारी वाले सभी सरकारी विद्यालयों में चाहरदीवारी दिलाने की स्वीकृति मिलने के बाद जिला से ठीकेदार भी आबंटित कर दिया गया है। लेकिन आपसी खींचतान से कुछ जगहों पर काम शुरु होने के बाद भी बंद कर देना पड़ा है। इसका कारण स्कूल के प्राचार्य द्वारा  काम कराने वाले एक ग्रामीण की  सूची मांगी गई थी। लेकिन प्राचार्य पर लगातार पड़ रहे दवाव के कारण तीन तीन की सूची भेज दिया है। जिसमे एक अपने शिक्षक संघ के सदस्य,दूसरे पंचायत प्रतिनिधि के चहेते एवं एक गांव के दबंग का नाम शामिल है। कुछ विद्यालय में तो काम शुरू भी हुआ। जिसका परिणाम यह हुआ कि एक काम के लिए तीन तीन ठीकेदार चहेते अलग अलग बालू औऱ मजदूर भेज कर काम कराना शुरू कर दिये। जिससे तीनो के बीच विवाद होता देख काम को बंद करना पड़ा। इस प्रकार के अधिकतर मामले सिलजोरी, कोरिया,गौरीपुर के कई विद्यालय में देखने को मिला।  इस संबंध में कुछ स्कूल के प्राचार्य ने अपनी लाचारी बताते हुए कहा कि हमलोगों से एक एक का नाम मांगा गया था। लेकिन दवाव के कारण हमलोग किसी का कोपभाजन नही बनना चाहते थे। इस कारण कई का नाम भेज दिया गया। इस आपसी विवाद के कारण विद्यालय का चाहरदीवारी का काम बंद पड़ा है। इस संबंध में बीडीओ राकेश कुमार और बीईओ सुरेश ठाकुर बताते है कि हमलोगों की इसमे कोई जबाबदेही नही है। काम पर निगरानी करने का काम प्राचार्य पर है। इसलिए जल्दी ही सभी विवाद का निपटारा कर काम को पूरा करा दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments