उमस भारी गर्मी व चिलचिलाती धूप से लोगों की बड़ाई परेशानी

उमस भारी गर्मी व चिलचिलाती धूप से लोगों की बड़ाई परेशानी

पंकज सिंह की रिपोर्ट

संग्रामपुर  मुंगेर  उमस भरी गर्मी ने लोगों को जीना मुश्किल कर दिया है ।  विगत एक सप्ताह से चल चिलचिलाती धूप ने जनजीवन हस्त व्यस्त कर रखा है । कड़ी धूप के बीच दोपहर होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है । कड़ी धूप एवं गर्म हवा लोगों को झुलस रहा है । संपूर्ण क्षेत्र में अधिकतम तापमान लगभग 42 डिग्री तक व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री के आसपास है । रविवार को सुबह 09 बजे के बाद से ही बाजारों में सड़कों पर सन्नाटा पसारा देखा गया । 80 वर्षीय सरपंच विनय सिंह ने बताया कि जितनी गर्मी इस वर्ष पड़ रही है , पहले कभी नहीं पड़ी । मालूम हो कि इस भीषण गर्मी एवं चिलचिलाती धूप से कई लोग बीमार पड़ रहे हैं । जैसा की जानकारी प्राप्त हो रही है

गर्मी के कारण पानी , कोल्ड ड्रिंक , खीरा , तरबूज , निंबू निंबू , संतरा आदि फलों की मांग भी बढ़ गई है

Post a Comment

0 Comments