स्कारपियो चालाक का तांडव , एक महिला सहित चार स्कूली बच्चे जख्मी , भागलपुर रेफर

स्कारपियो चालाक का तांडव , एक महिला सहित चार स्कूली बच्चे जख्मी , भागलपुर रेफर

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज ( बांका ) : थाना क्षेत्र के कामतपुर गांव एक स्कारपियो चालक ने सड़क पर तांडव दिखाने लगा । जिसके चलते एक महिला सहित पांच स्कूली बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए । जख्मी में कामतपुर निवासी बटेश्वर चौरसिया की 40 वर्षीय पत्नी अनिता देवी , ब्रजेश मंडल की 10 वर्षीय पुत्री अमिता कुमारी , चिक्कू पासवान के पुत्र हिमांशु कुमार , बाल कुमार की पुत्री खुशी कुमारी एवं पियुष कुमार शामिल है । जख्मी अनिता ने बनायी कि बुधवार की सुबह छह बजे के करीब घर के बाहर देहरी पर बैठे थे । स्कूल का समय होने के कारण गांव के छोटे - छोटे बच्चे प्राथमिक विद्यालय जा रहे थे । इस दौरान अचानक तेज रफ्तार से आ रही एक स्कारपियो चालक ने सीधे देहरी में ठोकर मार दिया । जिससे सिर के बल बीच सड़क पर गिर पड़े । इतने में चालक नहीं रुके । गाड़ी भगाने के दौरान झुंड बनाकर स्कूल जा रहे बच्चों को भी ठोकर मार दिया । सबसे पहले ठोकर बालक पियुष को लगी । इसके भय से बाकी अन्य तीनों बच्चे सड़क पर गिर पड़े । चालाक ने सड़क पर गिरे बच्चों को उठाने के बजाए , और गाड़ी तेज भगा दिया । ग्रामीणों ने कुछ दूर तक स्कारपियो का पीछा भी किया , लेकिन कामयाब नहीं हुए । ग्रामीणों ने सभी जख्मी को आनन फानन में सीएचसी में भर्ती कराया । चिकित्सक डा प्रणव कुमार ने सभी जख्मी को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया है। जख्मी के स्वजनों सहित अन्य ग्रामीणों ने स्कारपियो की पहचान करते हुए बताया कि गाड़ी गांव के ही जनवितरण दुकानदार हरिलाल की है । बताया कि चालक रोज सुबह उठते ही कोरेक्स सहित अन्य नशीले पदार्थ का सेवन कर लेते हैं। आज गांव में ही बड़ा हादसा टला है । दुकानदार हरिलाल ने भी स्कारपियो से दुर्घटना करने की बात स्वीकार किया है। बताया कि निजी खर्च पर सभी जख्मी का इलाज कराया जा रहा है। प्रभारी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि अभी तक पीड़ित द्वारा 00 शिकायत नहीं मिली है ।


Post a Comment

0 Comments