सर्वे औऱ भूमाफिया से परेशान चांदन के लोग

सर्वे औऱ भूमाफिया से परेशान चांदन के लोग

बांका:चांदन प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के बिहार सरकार की जमीन पर अंचल कार्यालय की मिलीभगत से फर्जी कागज के आधार पर भूमाफिया द्वारा कब्जा करने पर कोई रोक नही लगने पर आम लोगो में प्रशासन के खिलाफ निराशा एवं आक्रोश फैलता जा रहा है। इस सब भूमाफिया पर एक राजनीतिक दल के नेता का हाथ होना बताया जा रहा है। वही दूसरी औऱ सर्वे के अमीन औऱ पदाधिकारी द्वारा गरीब रैयत से वसूली कर सरकारी और वन विभाग की जमीन पर अवैध दखल का लालच देकर मालामाल हो रहे है। इस दिनों सर्वे कार्यालय में रैयतों की जितनी भीड़ होती है उससे अधिक भीड़ देर रात तक अमीन और सर्वेयर के निजी भाड़े के मकान पर रहती है। जहां लोग अपने दलालों के माध्यम से मोटी रकम लेकर उसे खुश करने आते हैं, और सरकारी जमीन पर अपना दखल लेने के लिए तैयार  ही नही करते बल्कि मोटी रकम देकर उसे खुश करने का भी प्रयास करते हैं। सर्वे के अमीन और सर्वेयर द्वारा इस काम के लिए प्रत्येक गांव में स्थानीय दलाल भी रखा गया है। जो रोजाना लोगों से वसूली करता है और सर्वेयर को लाकर देता है। इतना ही नहीं भू माफिया का भी इन दोनों काफी मनोबल बढ़ गया है हाल के दिनों मे श्मसान जाने वाले रास्ते और छठ घाट जाने वाले रास्ते पर भू माफिया द्वारा समतलीकरण कर कर उसे बेचने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर अब पुराने पीडब्ल्यूडी सड़क पर भी समतलीकरण हो रहा है ।साथ ही साथ उसे बेचने का भी प्रयास किया जा रहा है। ज्ञात होगी चांदन  नदी पर पुल बनने के पूर्व बाजार से होकर जो सड़क गुजरती थी वह जगह खतियान में भी सड़क  लिखा हुआ है। उस जमीन को भी इन दिनों खुलेआम जेसीबी चला कर समतलीकरण किया जा रहा है। जिसे स्थानीय पदाधिकारी रोजाना देखते है। पर पूछने की भी हिम्मत नही दिखाते।विभाग के इस लाचारी के खिलाफ एक बार फिर आम जनता आंदोलन की रूप रेखा तैयार किया जा रहा है। जबकि सीओ रविकांत कुमार कहते है कि उन्हें ऐसी कोई शिकायत नही मिली है फिर भी जल्दी ही पूछताछ कर कागजात की मांग किया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments