शांतिनगर मोहल्ले नाली में मिट्टी भरने से नाराज ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय पहुंच किया प्रर्दशन

शांतिनगर मोहल्ले नाली में मिट्टी भरने से नाराज ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय पहुंच किया प्रर्दशन

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट

शंभुगंज (बांका) : प्रखंड बाजार के शांतिनगर मोहल्ले में सरकारी नाला जाम कर देने के विरोध में ग्रामीणों ने विभाग के अव्यवस्था के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन कर रहे करसोप पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह , सिद्धू राजा , शिला देवी , शोभा देवी , रीना देवी, मौसम कुमारी सहित अन्य ने बताया कि इस मोहल्ले में करीब दो दर्जन घर है। घर - आंगन का पानी निकासी के लिए दो साल पहले सरकारी नाला बनाया गया । मोहल्ले के समीप जब स्वास्थ्य केंद्र निर्माण के समय संवेदक ने मिट्टी खोदाई कर नाला भर दिया । उस वक्त शिकायत करने पर तत्कालीन सीओ द्वारा नाली से मिट्टी हटा देने का आश्वासन दिया , लेकिन आज तक समस्या समाधान नहीं हुआ । जिसका परिणाम है कि नाला जाम रहने से घर के समीप दूषित पानी का जमाव होता है। इसके निकलते सड़ांध से ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है। बताया कि इस समस्या के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों से लेकर बीडीओ , सीओ का दरबारी किए । अंततः गुरुवार को ग्रामीणों का धैर्य आक्रोश में बदल गया । सभी ग्रामीण गोलबंद होकर प्रखंड पहुंचे और विरोध करन लगे । सूचना पर सीओ जुगनू रानी सहित अन्य कर्मी पहुंचे, और लोगों को समझा बुझा कर शांत किया । ग्रामीणों ने बताया कि यदि वर्षा गिरने के पूर्व समस्या समाधान नहीं होता है तो आंदोलन तेज होगा । सीओ जुगनू रानी ने बताया कि मामले की जांच कर समस्या समाधान करा दी जाएगी । 


Post a Comment

0 Comments